/newsnation/media/media_files/2025/03/19/Lj7PAHBp3cFXwEvVhLzc.jpg)
Image Credit: Social Media
Jahnvi Kapoor Visits Temple: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्में करके अपना फैन बेस बनाया है, इसके साथ ही उन्होंने अपनी अगली फिल्म की तैयारी भी शुरू कर दी है, जिसमें उनके साथ एक्टर वरुण धवन भी शामिल हैं. इसी मौके पर जान्हवी आशीर्वाद लेने के लिए मुंबई के एक मशहूर मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं. यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सिंपल लुक में दिखीं जान्हवी कपूर
एक पैपराजी अकाउंट ने जान्हवी का वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्हें मुंबई के एक मंदिर में आशीर्वाद लेने के लिए जाते हुए देखा जा सकता है. मंदिर जाते समय एक्ट्रेस एक साधारण सफेद रंग के शॉर्ट कुर्ते और प्लाजो में नजर आ रही हैं. इसके साथ ही वहां मौजूद लोगों की ओर जान्हवी देखकर स्माइल करते हुए सभी का अभिवादन कर रही हैं. जान्हवी का ये सिंपल येट एलिगेंट अवतार सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के बारे में
वरुण धवन और जान्हवी कपूर की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' पहले 18 अप्रैल, 2025 को रिलीज होने वाली थी लेकिन किसी कारणवश अब इसे साल के आखिरी चरण में शिफ्ट कर दिया गया है जिसका अनाउंसमेंट मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर करके किया था. सनी संस्कारी की 'तुलसी कुमारी' अब सिनेमाघरों में 12 सितंबर 2025 को दस्तक देगी, हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के दो गानों की शूटिंग कम्पलीट ना होने की वजह से फिल्म को आगे के लिए पुश किया गया है.
इस फिल्म में वरुण धवन और जान्हवी कपूर के साथ सान्या मल्होत्रा, मनीष पॉल, रोहित सराफ और अक्षय ओबेरॉय भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे. फिल्म का डायरेक्शन शशांक खेतान ने किया है.
वरुण धवन के बारे में
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के बाद सनी देओल की आने वाली थ्रिलर फिल्म बॉर्डर- 2 में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ और सुनील शेट्टी के बेटे आहान शेट्टी लीड रोल्स में नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: अमरूद खरीदते वक्त हुआ Priyanka Chopra के साथ हुआ कुछ ऐसा जिन्होंने कर दिया उन्हें इम्प्रेस, शेयर किया वीडियो