/newsnation/media/media_files/2025/03/06/X7QEjhfOPDipvDqIdpUr.jpg)
आलिया भट्ट अपने परिवार के साथ Photograph: (Social Media)
Ranbir Alia News: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी बेटी राहा के नाम को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है. उन्होंने एक पॉडकास्ट के जरिये बताया कि राहा का नाम इस तरह से चुना गया है कि अगर भविष्य में उनके परिवार में कोई बेटा आता है, तो दोनों के नाम आपस में मेल खाएं.
आलिया भट्ट का बड़ा खुलासा
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा के नाम को लेकर कई फैंस ने पहले भी सवाल किए थे कि आखिर यह नाम क्यों चुना गया. अब आलिया ने इस पर खुलकर बात की है. एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने और रणबीर ने पहले से सोचा था कि अगर कभी उनके परिवार में एक बेटा आता है, तो राहा का नाम उसके नाम से जुड़ा हुआ लगे. हालांकि, उन्होंने अभी तक उस संभावित नाम का खुलासा नहीं किया है.
राहा का नाम क्यों है खास?
/newsnation/media/media_files/2025/03/06/uj00Jm2CI8e3J4Vl5ffF.jpg)
आलिया ने बताया कि राहा का नाम कई संस्कृतियों से जुड़ा हुआ है और इसके अलग-अलग भाषाओं में अलग-अलग अर्थ हैं. यह नाम शांति, खुशी और आध्यात्मिकता से जुड़ा हुआ है, जो उनके परिवार के लिए बेहद खास है.
रणबीर और आलिया की फैमिली प्लानिंग पर अटकलें
आलिया भट्ट के इस बयान के बाद से फैंस कयास लगाने लगे हैं कि क्या रणबीर और आलिया भविष्य में एक और बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं? हालांकि, इस बारे में आलिया ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया, लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि राहा का नाम सोच-समझकर रखा गया है.
फैंस कर रहे हैं मजेदार कयास
आलिया के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस अपने-अपने अंदाज में अनुमान लगा रहे हैं कि उनके होने वाले बेटे का नाम क्या हो सकता है. कुछ लोगों ने यह भी कहा कि कपूर फैमिली में पहले से ही 'आर' अक्षर से नाम रखने की परंपरा रही है, तो शायद आगे भी यही सिलसिला जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा-कंगना रनौत की ‘फैशन’ फिर से होगी रिलीज, इस दिन होगी बड़े पर्दे पर वापसी