'इनसिक्योर' हैं गोविंदा', बॉलीवुड के विलेन ने एक्टर को लेकर कही ये बात

Bollywood Villain Call Govinda Insecure: बॉलीवुड के एक विलेन ने गोविंदा को इनसिक्योर बताया था. इसके साथ ही एक्टर से जुड़े कई बड़े खुलासे भी किए थे.

Bollywood Villain Call Govinda Insecure: बॉलीवुड के एक विलेन ने गोविंदा को इनसिक्योर बताया था. इसके साथ ही एक्टर से जुड़े कई बड़े खुलासे भी किए थे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Govinda actor

Bollywood Villain Call Govinda Insecure

Bollywood Villain Call Govinda Insecure: बॉलीवुड की दुनिया में गोविंदा का नाम एक सफल एक्टर के रूप में आता है. एक्टर ने अपनी एक्टिंग और डांस से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. आज भले ही गोविंदा फिल्मों से दूर हैं लेकिन एक समय था जब उनके पास फिल्मों की लाइन लगी रहती थी. एक्टर एक दिन में कई फिल्मों की शूटिंग एक साथ करते थे. बॉलीवुड के एक विलेन ने एक्टर को लेकर कई खुलासे किए थे. उन्होंने गोविंदा को इनसिक्योर बताया था और ये भी कहा था कि इसकी वजह से एक्टर पूरी तरह से बदल गए थे. चलिए जानते हैं कौन हैं ये एक्टर और उन्होंने गोविंद का लेकर ऐसा क्या कहा था.

कौन हैं ये एक्टर? 

Advertisment

हम बात कर रहे हैं गोविंदा के साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) की. एक पुराने इंटरव्यू में शक्ति कपूर ने गोविंदा को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे. उन्होंने कहा था- 'गोविंदा उस समय कई सारी फिल्मों में एक साथ काम करते थे. जिसकी वजह से उनके पास टाइम की कमी रहती थी. वो अक्सर सेट पर 12-12 घंटे लेट आया करते थे. गोविंदा की इस हरकत की वजह से फिल्म के मेकर्स नाराज हो जाते थे. लेकिन गोविंदा अपने काम से उनका दिल जीत लेते थे.'

Govinda shakti

'गोविंदा की बढ़ी इंसिक्योरिटी'

शक्ति कपूर ने गोविंदा की इंसिक्योरिटी पर बात करते हुए कहा- 'जब गोविंदा की फिल्में फ्लॉप होने लगी तो उनकी इंसिक्योरिटी बढ़ गई. जिसकी वजह से उन्होंने सेट पर टाइम से आना शुरू कर दिया.' बता दें,  गोविंदा साल 2019 में फिल्म रंगीला राजा में आखिरी बार नजर आए थे. इसके बाद से उन्होंने बड़े पर्दे से दूरी बना ली है. इन दिनों एक्टर राजनीति में सक्रिय हैं. 

ये भी पढ़ें-  'मुझे बेहोश किया और फिर..., उस काली रात को याद कर आज भी डरती हैं ये एक्ट्रेस

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest news in Hindi Govinda Shakti Kapoor govinda controversies govinda films
Advertisment