'मुझे बेहोश किया', उस काली रात को याद कर आज भी डरती है ये एक्ट्रेस

Actress Casting Couch: आज हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं, उन्होंने बताया था कि कि उन्हें बेहोश करने की कोशिश की गई थी. चलिए जानते हैं, एक्ट्रेस के साथ क्या हुआ था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Rashmi

Actress Casting Couch

Actress Casting Couch: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच से जुड़े कई किस्से सुनने को मिलते हैं. कई ऐसी हसीनाएं हैं, जिन्होंने इसे झेला है कुछ तो इस बारे में बात नहीं करती, लेकिन कई ऐसी भी हैं जो इस पर बात करने से नहीं कतराती हैं. आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत में कास्टिंग काउच का शिकार हो गई थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें बेहोश करने की कोशिश की गई थी. चलिए जानते हैं, एक्ट्रेस के साथ क्या हुआ था. 

Advertisment

कौन हैं ये एक्ट्रेस? 

हम बात कर रहे हैं,  उतरन जैसे टीवी शो से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) की. जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक अलग ही पहचान बनाई. एक्ट्रेस को बिग बॉस 13 में भी देखा गया था और सिद्धार्थ शुक्ला संग उनका झगड़ा और पर्सनल लाइफ को लेकर भी वो काफी चर्चा में रही हैं. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 16 साल की उम्र में उन्होंने कास्टिंग काउच (Rashmi Desai Casting Couch) का दर्द झेला था.

'मुझे बेहोश किया और फिर'

रश्मि देसाई ने बताया था- 'मुझे एक इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था और मैंने जाकर देखा कि वहां उस आदमी के अलावा कोई भी नहीं था. तब मेरी उम्र 16 साल थी और उसने मुझे बेहोश करने की कोशिश की. फिर मैं वहां से कुछ घंटों में भाग निकली. मैंने घर जाकर अपनी मां को इस पूरी घटना के बारे में बताया. फिर अगले दिन मां ने उस शख्स को सबक सिखाया और थप्पड़ मारा थे. भले ही यह घटना कई सालों पहले हुई थी, लेकिन आज भी जब एक्ट्रेस इसे घटना को याद करके जर जाती हैं. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: करणवीर से दोस्ती रखने में शिल्पा को आती है शर्म! एक्टर का फूटा गुस्सा, फूट-फूटकर रोईं एक्ट्रेस

Rashmi Desai struggle latest news in Hindi Rashmi Desai tv news in hindi Entertainment News in Hindi
      
Advertisment