इतने अमिर होने के बाद आखिर क्यों सलमान खान एक ही जींस पहनते हैं बार-बार, जानिए एक्टर का ये सिक्रेट

Salman Khan Repeat Red Jeans: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को कई बार सेम रेड जींस पहने स्पॉट किया गया है. चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह-

Salman Khan Repeat Red Jeans: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को कई बार सेम रेड जींस पहने स्पॉट किया गया है. चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह-

author-image
Sezal Thakur
New Update
salman khan (6)

Salman Khan

Salman Khan Repeat Red Jeans: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की एक्टिंग के तो फैंस दीवाने हैं ही, इसके अलावा लोगों को भाईजान का स्टाइल भी बेहद पसंद आता है. सलमान जब भी कोई नया लुक लेकर आते हैं तो लोग उसे कॉपी करते हैं. सलमान खान का तेरे नाम वाला लुक इतना ट्रेंड हुआ था कि लोगों ने खूब कॉपी किया था. वहीं ज्यादातर स्टार्स अपने लुक को रिपीट नहीं करते हैं और अगर करते भी हैं तो ज्यादा से ज्यादा दो बार सेम कपड़े पहन लेते हैं. लेकिन सलमान खान को कई बार सेम रेड जींस में स्पॉट किया गया है. चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह-

Advertisment

एक ही जींस में बार-बार स्पॉट हुए सलामन

सलमान खान को बॉलीवुड में  ट्रेंड सेट करने वाला कहा जाता है. एक्टर के कई लुक है, जो खूब ट्रेंड हुए है. एक्टर ने तो आम लोगों के बीच रिप्ड जींस पहनने की शुरूआत की थी. उन्होंने  'ओ ओ जाने जाना' गाने पर बिना टीशर्ट के रिप्ड जींस पहनी थी और उनका लुक लोगो को खूब पसंद आया था. लेकिन इतने अमिर होने के बावजूद और लोगों के बीच खुद का ट्रेंड सेट करने के बाद भी सलमान खान को बार-बार एक ही जींस (Salman Khan Repeat Red Jeans) पहने देखा गया है. ऐसे मे लोगों के मन में भी सवाल आता है कि सलमान रेड जींस को इतना क्यों पहनते हैं. 

salman (4) k

एक ही जींस क्यों पहनते हैं बार-बार?

इससे पहले कि आपको मन में कई और सवाल आए तो हम आपको बता दें कि सलमान के लिए उनकी ये रेड जींस बेहद ही लकी है. इसलिए वो अक्सर खासस मौको पर इसे पहने नजर आते हैं. हाल ही में एक पार्टी पर एक्टर को फिर से जींस पहने स्पॉट किया गया था. कभी, सिंपल ब्लैक टी-शर्ट तो कभी जैकेट के साथ एक्टर ने अपनी इस रेड जींस को पहना है. अपनी कई फिल्मों में भी सलमान ने सेम रेड जींस पहनी हैं. वहीं, एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो रश्मिका मंदाना के साथ सिकंदर में नजर आएंगे. ये फिल्म अगले साल रिलीज की जाएगी. 

ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट से लेकर मलाइका तक, एक ही थान के कपड़े में जलवा बिखेरती दिखीं ये हसीनाएं
salman khan red jeans Entertainment News in Hindi Entertainment News Salman Salman Khan looks Salman Khan Bollywood News मनोरंजन न्यूज़
Advertisment