'उनके पास काम नहीं है, ऊटपटांग बातें करते हैं', Salman Khan ने दिया Abhinav Kashyap को मुंहतोड़ जवाब

Salman Khan Indirectly Reacts to Abhinav Kashyap Statement: हाल ही में सलमान खान ने बिना किसी का नाम लिए अभिनव कश्यप को मुंह तोड़ जवाब दिया है.

Salman Khan Indirectly Reacts to Abhinav Kashyap Statement: हाल ही में सलमान खान ने बिना किसी का नाम लिए अभिनव कश्यप को मुंह तोड़ जवाब दिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
bollywood actor Salman Khan Indirectly Reacts to Abhinav Kashyap Statement in bigg boss 19

Salman Khan Indirectly Reacts to Abhinav Kashyap Statement

Salman Khan Indirectly Reacts to Abhinav Kashyap Statement: हाल ही में 'दबंग' फिल्म के निर्देशक अभिनव कश्यप ने एक इंटरव्यू में सलमान खान और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे. जी हां, अभिनव ने सलमान को 'गुंडा' कहा और दावा किया कि उन्होंने उनका फिल्मी करियर बर्बाद कर दिया. इसके अलावा उन्होंने सलमान के परिवार के अन्य सदस्यों को भी अपराधों से जोड़ते हुए टिप्पणी की थी. ऐसे में अब सलमान खान ने इसपर रिएक्ट किया है. भाईजान ने बिना किसी का नाम लिए अभिनव को मुंह तोड़ जवाब दिया है. तो चलिए आपको बताते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा है?  

Advertisment

सलमान ने बिना नाम लिए दिया जवाब

आपको बता दें कि 27 सितंबर को 'बिग बॉस' के एपिसोड 'वीकेंड का वार' के दौरान जब शो की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल का जन्मदिन मनाया जा रहा था, तब उन्होंने सलमान से कहा कि वो चाहती हैं कि सलमान मुंबई में उनके लिए परिवार जैसे बनें, जिससे उन्हें सुरक्षित महसूस हो. जिसके बाद इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सलमान ने कहा, 'जो सब मेरे साथ अटैच हुए हैं या हुए थे, आजकल उनकी भी बज रही है. बैठे-बैठे लोग कुछ भी अंट-शंट बोल रहे हैं जिनसे मेरा ताल्लुक रहा है, और जिन्होनें कभी मेरी तारीफ की है. अब वो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं करते. आजकल लोग पॉडकास्ट में आके ऊटपटांग बातें करते हैं क्योंकि उनके पास कोई काम नहीं है. मेरा आप सभी से अनुरोध है- प्लीज कोई काम कर लो.'

हालांकि सलमान ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन ये साफ माना जा रहा है कि ये बयान अभिनव कश्यप के हालिया आरोपों के जवाब में दिया गया है. वहीं अपनी बात खत्म करते हुए सलमान ने 'बिग बॉस' के घरवालों को भी सलाह दी कि वो विवादों या गॉसिप में न उलझें और अपने काम पर ध्यान दें.

अभिनव कश्यप ने लगाए थे कई आरोप

एक इंटरव्यू में अभिनव कश्यप ने कहा था कि सलमान खान ने सालों पहले फिल्म 'तेरे नाम' से उनके भाई अनुराग कश्यप को बाहर निकलवाया था. उन्होंने सलमान के अनुराग की लेटेस्ट फिल्म 'निशानची' को प्रमोट करने को दिखावा बताया और यहां तक कहा कि, 'अब ये हमारे तलवे चाटेंगे, घुटनों पर आकर भीख मांगेंगे.'

ये भी पढ़ें: October OTT Release: इस साल दशहरे और दिवाली पर मचेगी धूम, ये फिल्में और सीरीज OTT पर देंगी एंटरटेनमेंट का डबल डोज

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi Bigg Boss 19: Abhinav Kashyap Allegations on Salman Khan Abhinav Kashyap Salman Khan Salman Khan Indirectly Reacts to Abhinav Kashyap Statement
Advertisment