/newsnation/media/media_files/2025/05/10/IWqwjIGwwbR5M8OEO22P.jpg)
Bollywood Actor To Former Pakistani PM Imran Khan
Bollywood Actor To Former Pakistani PM Imran Khan: हाल ही में किया गया पाकिस्तान के खिलाफ भारत का 'ऑपरेशन सिंदूर' सफल रहा. लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य ठिकानों कोनुकसान पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन हमारे देश के सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान की इन शर्मनाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दे दिया. वहीं एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर भारत-पाकिस्तान की खबरें छाई हुई हैं, तो वहीं दूसरी तरफ मीम का बाजार भी गर्म है.
पाकिस्तान को किया जा रहा है बुरी तरह ट्रोल
जी हां सोशल मीडिया तरह-तरह की मिम्स इस समय वायरल हो रहे हैं, जिनमें पाकिस्तान को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी ने भी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान का जमकर मजाक उड़ाया है. तो चलिए हम आपको बताते हैं उन्होंने इमरान खान को लेकर क्या कहा?
Asim Munir is f’d; Shahbaz chaprasi is F’d; monkey face minister is F’d; Munshi Dar is F’d. This defeat will destroy them. It will destroy the rule of the rapacious Pakistani army.
— sushant sareen (@sushantsareen) May 10, 2025
रणवीर शौरी ने शेयर की ये पोस्ट
दरअसल, बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की चुटकी ली है. उन्होंने एक पोस्ट पर रिएक्ट किया है. इस पोस्ट में इमरान खान की एक तस्वीर देखने को मिल रही है. इस तस्वीर में वो बैठे दिख रहे हैं और उस पर कैप्शन लिखा है, 'आपने घबराना नहीं है.' इस पोस्ट को शेयर करते हुए रणवीर ने कैप्शन में लिखा, 'लगता है इमरान भाई को अब हम ही छुड़ाएंगे.' उनकी इस पोस्ट के बाद लोग अंदाजा लगा रह हैं कि आने वाले समय में भारत पाकिस्तान को हरा के पाक पर कब्जा करते हुए इमरान खान को बचाएगा.
ये भी पढ़ें: Pakistan IMF Loan: पाक भीख मिलने को बता रहा भारत की हार, अब इस एक्ट्रेस ने मजे लेते हुए दिया मुंहतोड़ जवाब