गोविंदा ने खुद को किया यूं बर्बाद! कर बैठे ऐसे भूल जिसने पलभर में उजाड़ दी हस्ती

Govinda Career: गोविंदा ना सिर्फ उम्दा एक्टर हैं बल्कि उनकी डांसिंग के भी करोड़ों लोग दीवाने हैं. एक्टर एक समय पर बाॅलीवुड के सुपरस्टार कहलाते थे. लेकिन फिर उनको अपने स्टारडम का इतना घमंड हो गया कि उनका करियर एक झटके में बर्बाद हो गया. जानिए क्या है थी एक्टर की वो भूल....

Govinda Career: गोविंदा ना सिर्फ उम्दा एक्टर हैं बल्कि उनकी डांसिंग के भी करोड़ों लोग दीवाने हैं. एक्टर एक समय पर बाॅलीवुड के सुपरस्टार कहलाते थे. लेकिन फिर उनको अपने स्टारडम का इतना घमंड हो गया कि उनका करियर एक झटके में बर्बाद हो गया. जानिए क्या है थी एक्टर की वो भूल....

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (86sefce)

ऐसे गोविंदा हुए बर्बाद

Govinda Career: बॉलीवुड में गोविंदा को ‘सेल्फमेड हीरो’ कहा जाता है. बिना किसी गॉडफादर के गोविंदा ने फिल्मों में कदम रखा और ऐसे रखा, की आते ही वह पर्दे पर छा गए थे. 90 के दौर में तो गोविंदा का जादू खूब चला था. जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के साथ कमाल का डांस और गजब का एक्शन करने वाले गोविंदा उस दौर में टिकटविंडो पर फिल्म को बेचने वाला कम्पलीट पैकेज कहलाते थे. उस दौर में अपनी फिल्मों में गोविंदा वो कर रहे थे जो ना तो रोमांटिक हीरो शाहरुख, आमिर, सलमान खान कर सकते थे और ना ही एक्शन हीरो सुनील शेट्टी, संजय दत्त और अक्षय कुमार कर पा रहे थे.

Advertisment

अचानक हुआ करियर बर्बाद

हालांकि फिर अचानक गोविंदा के फिल्मी करियर में ठहराव आ गया. देखते ही देखते वो पिछड़ने लगे, और उन्हीं के साथ के हीरो उनसे आगे निकलते गए. आज गोविंदा फिल्मों से गायब हैं.जहां एक तरफ कहा जाता है कि गोविंदा बॉलीवुड गैंग की साजिश के शिकार हुए तो वहीं ये कहना भी गलत नहीं होगा कि गोविंदा की कुछ गलतियां ही उनपर भारी पड़ गईं.

राजनीति में रखा कदम

‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’, ‘अख्खियों से गोली मारे’ जैसी हिट फिल्मों  के साथ गोविंदा का फिल्मी करियर अच्छा चल रहा था कि तभी गोविंदा ने राजनीती में कदम रखने का फैसला ले लिया.साल 2004 में गोविंदा ने राजनीति में कदम रखा और कांग्रेस पार्टी से मुंबई में चुनाव लड़ा, गोविंदा जीत भी गए. लेकिन गोविंदा से ना तो राजनीति ठीक से हुई और ना ही वो अपना फिल्मी करियर मैनेज कर पाए. नतीजा, धीरे-धीरे गोविंदा फिल्मों और पॉलिटिक्स दोनों में ही फ्लॉप होते गए.

New Project (87)efe

बढ़ती उम्र के मुताबिक नहीं चुने रोल

साल 2007 में गोविंदा के फिल्मी करियर को सलमान ने ‘पार्टनर’ फिल्म में साइन करके सेकेंड चांस दिया था. लेकिन गोविंदा ने तब भी एक गलती कर दी. गोविंदा अपनी बढ़ती उम्र के बावजूद भी सिर्फ लीड रोल में नज़र आने का मोह त्याग नहीं सके. उन्होने वो रोल भी त्याग दिए जो वो आसानी से कर सकते थे और इंडस्ट्री में टिके रह सकते थे. इसका खामियाज़ा ये हुआ कि वो फिल्मों से पूरी तरह से गायब हो गए.

'इगो इश्यू'

गोविंदा के लिए उनका इगो इश्यू भी नुकसानदायक साबित हुए.अपने स्टारडम के दौर में गोविंदा जबरदस्त इगो इश्यू के शिकार हुए थे. जब वो स्टार थे तब तो हर कोई उनके नखरे सह लेता था, लेकिन जब उनका करियर ढ़लान पर आया तब उनके इसी अभिमान से परेशान लोगो ने उनसे किनारा कर लिया.

New Project (88)esf

डेविड धवन से नाराज़गी

इस बात में कोई दो राय नहीं कि गोविंदा के करियर को बुलंदी पर पहुंचाने में डायरेक्टर डेविड धवन का अहम रोल है. डेविड धवन की बनाई कई फिल्मों में गोविंदा ने काम किया. एक्टर-डायरेक्टर की ये जोड़ी जबरदस्त हिट थी. लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच भी मनमुटाव शुरु हो गए. डेविड ने भी गोविंदा से किनारा कर लिया. आज स्थिति ये है कि दोनों के बीच बातचीत भी बंद है.

सलमान से पंगा

गोविंदा सलमान खान के सबसे अच्छे दोस्तों में से हुआ करते थे.कई मौकों पर सलमान ने गोविंदा की मदद की लेकिन जब सलमान ने गोविंदा की बेटी टीना को बॉलीवुड में लॉन्च करने कोई रुची नहीं दिखाई थी, तो गोविंका उनसे भी नाराज़ हो गए और इस नाराज़गी का नुकसान गोविंदा को ही उठाना पड़ा लेकिन फिर बाद में दोनों के बीच सब ठीक हो गया.  

ये भी पढ़ें- अपने जेठ संग कपूर खानदान की बहू ने लड़ाया इश्क, पति के बड़े भाई संग खूब जमी थी एक्ट्रेस की जोड़ी

Entertainment News in Hindi Bollywood News हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Govinda एंटरटेनमेंट न्यूज Bollywood Actor Govinda Govinda politics Govinda movies Actor Govinda birthday former Congress MP Govinda Bollywood Gosssip
      
Advertisment