Kamaal Khan Arrested: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

Kamaal Khan Arrested: मुंबई के ओशिवारा इलाके में रिहायशी इमारत पर फायरिंग के मामले में अभिनेता और फिल्म क्रिटिक केआरके को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उन्होंने लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाने की बात कबूल की, हालांकि इसे हादसा बताया है.

Kamaal Khan Arrested: मुंबई के ओशिवारा इलाके में रिहायशी इमारत पर फायरिंग के मामले में अभिनेता और फिल्म क्रिटिक केआरके को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उन्होंने लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाने की बात कबूल की, हालांकि इसे हादसा बताया है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Kamaal-khan-arrested

Photograph: (KRK (X))

Kamaal Khan Arrested: बॉलीवुड के जाने-मानेअभिनेता और खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल राशिद खान उर्फ केआरके को मुंबई पुलिस ने ओशिवारा इलाके में फायरिंग के मामले में हिरासत में लिया है. शुक्रवार (23 जनवरी) देर रात ओशिवारा पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया, जहां उन्होंने गोली चलाने की बात स्वीकार की. हालांकि केआरके का कहना है कि उन्होंने किसी को नुकसान पहुंचाने के इरादे से फायरिंग नहीं की थी और यह घटना गलती से हुई.

Advertisment

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक, यह घटना 18 जनवरी को अंधेरी के ओशिवारा स्थित नालंदा सोसाइटी में हुई थी. यहां एक रिहायशी इमारत पर दो गोलियां चलाई गई थीं. बाद में मौके से दो खोखे बरामद किए गए, जिनमें एक दूसरी मंजिल और दूसरा चौथी मंजिल से मिला. पुलिस ने केआरके की लाइसेंसी बंदूक को जब्त कर लिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है.

फायरिंग की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया था. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. जांच में सामने आया कि दूसरी मंजिल पर रहने वाले नीरज कुमार मिश्रा, जो पेशे से लेखक और निर्देशक हैं, और चौथी मंजिल पर रहने वाले प्रतीक बैद, जो एक स्ट्रगलिंग मॉडल हैं, के फ्लैट्स में गोली लगने के निशान पाए गए.

घटना की सूचना मिलते ही ओशिवारा पुलिस स्टेशन की एक विशेष टीम ने कई क्राइम ब्रांच यूनिट्स के साथ मिलकर जांच शुरू की. शुरुआत में सीसीटीवी फुटेज से कोई खास सुराग नहीं मिला. इसके बाद फॉरेंसिक टीम की मदद ली गई, जिससे यह पुष्टि हुई कि गोलियां केआरके के बंगले से चलाई गई थीं.

कौन हैं KRK?

कमाल आर खान, जिन्हें केआरके के नाम से जाना जाता है, एक अभिनेता, निर्माता, लेखक और सोशल मीडिया कमेंटेटर हैं. 1 जनवरी, 1975 को उत्तर प्रदेश के देवबंद में जन्मे केआरके ने 2008 में आई फिल्म 'देशद्रोही' के निर्माण, लेखन और अभिनय के बाद पॉपुलैरिटी हासिल की थी. केआरके बिग बॉस सीजन 3 (2009) का भी हिस्सा रह चुके हैं. वह अपने विवादित बयानों और तीखे फिल्म रिव्यू के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं. इससे पहले भी वह कई बार विवादों में घिर चुके हैं और 2022 व 2023 में अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किए जा चुके हैं. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- जब नशे में सलमान खान ने इस डायरेक्टर को पार्टी में जड़ा थप्पड़, बाद में खुद मांगी माफी

Entertainment News Kamaal Rashid Khan
Advertisment