मेकर्स ने की ऐसी हरकत, 22 घंटे तक सेट में न्यूड होकर घूमती रही थी ये एक्ट्रेस

Sherlyn Chopra Nude Shoot: 'कामसूत्र 3डी' के सेट पर शर्लिन चोपड़ा के साथ ऐसा कुछ हुआ था कि एक्ट्रेस को 22 घंटे तक न्यूड रहना पड़ा था. चलिए जानते हैं-

Sherlyn Chopra Nude Shoot: 'कामसूत्र 3डी' के सेट पर शर्लिन चोपड़ा के साथ ऐसा कुछ हुआ था कि एक्ट्रेस को 22 घंटे तक न्यूड रहना पड़ा था. चलिए जानते हैं-

author-image
Sezal Thakur
New Update
sherlyn

Sherlyn Chopra Nude Shoot

Sherlyn Chopra Nude Shoot: शर्लिन चोपड़ा अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक्स के लिए जानी जाती हैं. शर्लिन आए दिन अपने हॉट और बोल्ड लुक (Sherlyn Chopra Bold Look) से सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती हैं. शर्लिन इससे पहले कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. जिनमें गेम, रक़ीब, दिल बोले हडिप्पा, वजह तुम हो, 'कामसूत्र 3डी' शामिल हैं. इनमें से ही एक फिल्म ऐसी थी, जिसके सेट पर शर्लिन चोपड़ा के साथ ऐसा कुछ हुआ था कि एक्ट्रेस को 22 घंटे तक न्यूड रहना पड़ा था. चलिए जानते हैं-

Advertisment

शर्लिन को मेकर्स ने निकाला

साल 2013 में आई फिल्म  'कामसूत्र 3डी' (Kamasutra: The Revenge) शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra ) को देखा गया था. लेकिन ये बाद बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्ट्रेस को मेकर्स ने फिल्म से बाहर निकाल दिया था. खबर थी कि एक्ट्रेस ने फिल्म का वीडियो और उसका लुक निर्देशक की इजाजत के बगैर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था. जिसके बाद उनके हाथों से ये फिल्म निकल गई थी. हालांकि बाद में एक्ट्रेस को फिल्म में वापस ले लिया गया. लेकिन इसके बाद एक्ट्रेस शूटिंग के दौरान 22 घंटे तक न्यूड रहीं थी. 

सेट में न्यूड रहीं शर्लिन

दरअसल, एक फिल्म में शर्लिन बेहद ही बोल्ड अंदाज में नजर आई थी. इसमें एक सीन ऐसा था, जिसमें शर्लिन के पूरे शरीरी में पेंट लगा था. पेंट खराब ना हो जाए इसलिए शर्लिन फिल्म के सेट पर 22 घंटे तक न्यूड रही थी. शर्लिन ने अपने एक पूराने इंटरव्यू में बताया था कि  इतने लंबे समय तक न्यूड रहने के लिए उन्हें सिगरेट का सहारा लेना पड़ा था. भले ही शूटिंग सेट नो-स्मोकिंग जोन होता हो, लेकिन शर्लिन की वडह से सेट को स्मोकिंग जोन में बदल दिया गया था. 

ये भी पढ़ें- Viral Video: नवजोत सिंह सिद्धू ने अर्चना की कुर्सी पर किया कब्जा, कपिल के शो में मचा जोरदार हंगामा

Sherlyn Chopra Sherlyn Chopra news Sherlyn Chopra Film Sherlyn Chopra photo nude Sherlyn chopra video Sherlyn Chopra bold look Sherlyn Chopra Viral Video Sherlyn Chopra Nude
      
Advertisment