New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/10/RadHByZjVOf0MsHYx8vQ.jpg)
The Great Indian Kapil Show: Navjot Singh Sidhu
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
The Great Indian Kapil Show: Navjot Singh Sidhu
The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा (Sharma) के लोकप्रिय कॉमेडी शो को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की वापसी हो गई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सिंद्धू अर्चना की कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. उन्हें देखने के बाद खुद कपिल भी हैरान रह गए. वहीं अर्चना पूरन सिंह ये कहती दिख रही हैं कि उनकी कुर्सी पर कब्जा कर लिया गया है. आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला…
द ग्रेट इंडियन कपिल शो का जो नया प्रोमो मेकर्स ने जारी किया है, उसमें अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी पर नवजोत सिंह सिद्धू बैठे नजर आ रहे हैं. कपिल उन्हें देखकर चौंक जाते हैं और फिर कहते हैं कि सुनील ग्रोवर हमेशा सिद्धू बनकर आ जाते हैं. इसके बाद सुनील ग्रोवर सिद्धू बनकर आते हैं और फिर असली और नकली सिद्धू को देखकर कपिल हैरान रह जाते हैं. फिर वीडियो में अर्चना पूरन सिंह आती हैं और कपिल से कहती हैं कि 'उन सरदार साहब से बोल दे कि मेरी कुर्सी से उठ जाएं. कब्जा करके बैठ गए हैं.'
शो में हरभजन सिंह भी नजर आ रहे हैं जो कहते हैं- 'दुनिया कुछ भी कहे किसी के कहने से कोई बुद्धू नहीं बन जाता, कुर्सी पर कोई भी बैठ जाए पर कोई सिद्धू नहीं बन जाता.' इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू हरभजन को गले लगाते हैं. तो आपको बात दें कि सिद्धू ने अर्चना की कुर्सी पर असल में कब्जा नहीं किया है, दरअसल वो शो में अपनी पत्नी नवजोत कौर के साथ पहुंचे हैं. उनके अलावा क्रिकेटर हरभजन सिंह भी अपनी पत्नी गीता बसरा के साथ नजर आ रहे हैं. ये सब अर्चना के साथ एक प्रैंक किया जाता है. वहीं, अब प्रोमो को देखने के बाद दर्शक इस एपिसोड के स्ट्रीम होने का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 से माइंड कोच का कटा पत्ता, बाहर आते ही खोले अंदर के राज, विनर का किया खुलासा