जब Bobby Deol की लगातार 11 फिल्में हुई थी फ्लॉप, फिर ऐसे तय किया फ्लॉप से लॉर्ड बनने का सफर

Bobby Deol Life story: एक समय था जब बॉबी देओल की लाइफ में स्टारडम के बाद एक डार्क फेज आया था. बॉबी ने लगातार 11 फ्लॉप फिल्में दी थी और इंडस्ट्री से गायब हो गए थे.

Bobby Deol Life story: एक समय था जब बॉबी देओल की लाइफ में स्टारडम के बाद एक डार्क फेज आया था. बॉबी ने लगातार 11 फ्लॉप फिल्में दी थी और इंडस्ट्री से गायब हो गए थे.

author-image
Uma Sharma
New Update
bobby deol life story know his drak phase and how he return in bollywood

Bobby Deol Life story

Bobby Deol Life story: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल जिनका पूरा नाम विजय सिंह देओल है. बॉबी देओल ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है बॉबी की लाइफ में एक समय ऐसा भी था जब उन्होंने लगातार 11 फ्लॉप फिल्में दी थी. लेकिन जब फिर से उन्होंने इंडस्ट्री में कमबैक किया तो सबको अपनी धमाकेदार एंट्री से हैरान कर दिया. तो चलिए इस खबर में हम आपको उनके बारे में कुछ बाते बताते हैं.  

Advertisment

बॉबी देओल का बॉलीवुड में सफर 

बॉबी देओल ने अपनी दमदार एक्टिंग से ये साबित कर दिया है कि आज वो जिस पोजीशन पर हैं वो उनको नेपो किड होने की वजह से नहीं, बल्कि उन्हें उनके हुनर और प्यार से वो जगह मिली है. शायद आपको नहीं पता होगा कि बॉबी देओल ने बचपन में ही साल 1977 की फिल्म 'धर्मवीर' में चाइल्ड आर्टिस्ट के रोले से धमाल मचाया था. वहीं साल 1995 में फिल्म 'बरसात' के हिट होने के बाद बॉबी को फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड भी मिला था. वहीं साल 1997 में आई बॉबी की 'गुप्त' एक थ्रिलर मूवी है जिसे लोग आज भी बहुत पसंद करते हैं. इसके बाद 'सोल्जर' 'बदल' और 'बिच्छू' जैसी फिल्मों से बॉबी को इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान मिली.

डीजे बॉबी के नाम से हुए थे ट्रोल 

वहीं बॉबी की लाइफ में एक ऐसा मोड़ भी आया था, जहां बॉलीवुड में उनकी चमक गलत स्क्रिप्ट को चुनने से फीकी पड़ने लगी थी. इसके बाद एक्टर को डाउनफॉल का सामना करना पड़ा. बॉबी की फिल्में लगातार एक के बाद एक फ्लॉप होने लगी. साल 2010 तक कंसिस्टेंट 11 फिल्में फ्लॉप के बाद बॉबी बॉलीवुड से गायब ही हो गए. इस डार्क फेज में बॉबी ने एक ऐसा कदम उठाया था जिसे लेकर वो काफी ट्रोल हुए थे. 

बता दें, फ्लॉप फिल्मों के बाद उनकी लाइफ में डीजे बॉबी का चैप्टर शुरू हुआ. 2014 -2016 तक कोई फिल्में ने मिलने पर उन्होंने एक डीजे की पोजीशन की ऑफर को एक्सेप्ट कर ये काम शुरू कर दिया. लेकिन बॉबी से इस काम में भी एक गलती हुई. बॉबी का पहला काम दिल्ली के एक नाईट कल्ब में था. वहीं, पहले दिन ही बॉबी ने अपने फिल्म 'गुप्त' के गाने को लूप में चलकर लोगों को भड़का दिया था, जिसके बाद वहां मौजूद भीड़ भड़क गई और रिफंड मांगने लगी. बाद में लोग बॉबी देओल को डीजे बॉबी के नाम से ट्रोल करने लगे. 

बॉबी देओल की इंडस्ट्री में दमदार वापसी  

लेकिन बॉबी देओल ने हिमत नहीं हरी और बॉलीवुड में फिर से एंट्री करने का फैसला कर लिए. इंडस्ट्री में फिर से अपना पहला कदम अपने भाई सुनील देओल के साथ साल 2017 में आई फिल्म 'पोस्टर बॉयज' में छोटा सा रोल निभाकर रखा. फिर साल 2018 में सलमान खान के साथ 'रेस 3 ' बॉबी के लिए एक टर्निंग पॉइंट था, जिसके बाद 'हाउसफुल 4 ' और 'एनिमल' में बॉबी की एक ऐसी एंट्री दी जिसने बॉलीवुड को हिला के रख दिया. वहीं, हाल ही में वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में बॉबी के अंदाज ने फैंस का दिल एक बार फिर जीत लिया. अब बॉबी देओल ने इंडस्ट्री में फिर अपनी दमदार वापसी कर लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. 

ये भी पढ़ें: Avika-Milind की शादी में पहुंची राधे मां, तो बुरी तरह भड़के लोग, बोले- 'शर्म आनी चाहिए'

हिंदी में मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Bobby Deol films Bobby Deol Career Bobby Deol Bobby Deol Life story
Advertisment