दिवाली पर इंडस्ट्री में पसरा मातम, इस कलाकार ने कर ली आत्महत्या, अपार्टमेंट में मिली लाश

Kanguva film editor Nishad Yusuf found dead: सूर्या और बॉबी देओल जैसे सितारों से सजी फिल्म 'कंगुवा' के संपादक ने हाल ही में ऐसा कदम उठाया है, जिसने हर किसी को सदमे में डाल दिया है. निषाद यूसुफ ने बुधवार तड़के आत्महत्या कर ली है. इस खबर से पूरे इंडस्ट्री में शोक की लहर है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-10-30T122151.585

Kanguva film editor Nishad Yusuf found dead: बॉबी देओल, सूर्या, दिशा पटानी स्टारर फिल्म 'कंगुवा' जल्द ही रिलीज होने वाली है. इसी बीच हाल ही में इस फिल्म से जुड़े एक कलाकार ने हर किसी को सदमे में डाल दिया है. दरअसल, 'कंगुवा' के संपादक ने हाल ही में ऐसा कदम उठाया है, जिसने हर किसी को सदमे में डाल दिया है. निषाद यूसुफ ने बुधवार तड़के आत्महत्या कर ली है. निषाद यूसुफ का शव कोच्चि स्थित उनके अपार्टमेंट में मिला है. इस खबर से पूरे इंडस्ट्री में शोक की लहर है. 

Advertisment

FEFKA ने की मौत की खबर की पुष्टि

 बता दें कि निषाद 43 साल के थे. हालांकि उन्होंने आत्महत्या क्यों की है, इसका कारण अभी सामने नहीं आया है. लेकिन, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.निषाद की मौत की खबर की पुष्टि फिल्म कर्मचारी महासंघ केरल (FEFKA) के निर्देशकों के संघ ने की. FEFKA ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि मलयालम सिनेमा के इस सम्मानित एडिटर का निधन फिल्म जगत के लिए एक बड़ा झटका है. उनके कार्यों ने मलयालम सिनेमा के भविष्य को आकार देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

कई फिल्मों में किया काम

बता दें कि निषाद को कुछ समय पहले ही फिल्म 'कंगुवा' के संगीत लॉन्च कार्यक्रम में देखा गया था. इसमें सूया, बॉबी और दिशा भी शामिल हुए थे.निषाद मलयालम और तमिल सिनेमा के जाने-माने संपादक थे. वह कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे, जिनमें 'सऊदी वेल्लाक्का'  'थल्लुमाला', 'वन', 'अंडा', और 'एडिओस एमिगोस' शामिल हैं. वहीं उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कंगुवा' 14 नवंबर, 2024 को रिलीज होने वाली है. यह फिल्म तमिल के साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज होगी. इस फिल्म को भी निषाद ने ही एडिट किया था.

ये भी पढे़ं- चंकी पांडे को मिला नया दामाद! अनन्या के बर्थडे पर बॉयफ्रेंड ने खुल्लमखुल्ला किया प्यार का इजहार

latest-news Disha Patani Bobby Deol Surya Entertainment News in Hindi Kanguva film editor Nishad Yusuf found dead film Kangua trailer
      
Advertisment