Chunky Panday का दामाद बनेगा हॉलीवुड मॉडल वॉकर ब्लैंको! अनन्या के बर्थडे पर खुल्लमखुल्ला किया प्यार का इजहार

Ananya Panday's and Walker Blanco's relationship: बॉलीवुड एक्टर चंक पांडे की बेटी अनन्या पांडे आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. इसी बीच उनके इस खास मौके पर उनके डेंटिग की पोल भी खुल गई हैं. आइए आपको बताते हैं कि चंकी पांडे की बेटी आदित्य रॉय कपूर के बाद किसको दिल दे बैठी हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-10-30T120030.813

अनन्या को मिला नया बॉयफ्रेंड

Ananya Panday's and Walker Blanco's relationship: अनन्या पांडे अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने रिलेशनशिप और लिकंअप को लेकर चर्चा में रहती हैं. आए दिन उनका नाम किसी न किसी एक्टर संग जुड़ता रहता है. कुछ समय पहले चंकी पांडे की बेटी आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही थीं. कई मौकों पर दोनों को साथ भी देखा गया. हालांकि फिर इन दोनों का ब्राकअप हो गया. अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर दोनों ने ही ब्रेकअप की बिना नाम लिए पुष्टि भी कर दी है. वहीं आदित्य के बाद अब अनन्या की जिंदगी में किसी और कि भी एंट्री हो गई हैं. जी हां, जाह्नवी और खुशी के बाद अब अनन्या पांडे को भी उनका नया प्यार मिल गया है. 

Advertisment

बर्थडे पर खुली अनन्या पांडे की डेटिंग की पोल 

दरअसल, आज अनन्या पांडे का बर्थडे है और इसी खास मौके पर उनके डेटिंग की पोस भी खुली है. आखिर उनके बॉयफ्रेंड ने खुल्लमखुल्ला उनसे प्यार का इजहार जो किया है. अनन्या पांडे अब जिसे डेट कर रही हैं वो कोई बाॅलीवुड एक्टर नहीं बल्कि हॉलीवुड मॉडल है. हम जिसकी बात कर रहे हैं उनका नाम  'वॉकर ब्लेंको' है. वॉकर ब्लेंको ने आज अनन्या पांडे के जन्मदिन पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर कर अपने रिश्ते को इंस्टा ऑफिशियल कर दिया है.

MixCollage-30-Oct-2024-11-56-AM-2536

अनन्या से खुलेआम किया प्यार का इजहार

अनन्या के बॉयफ्रेंड वॉल्कर ब्लैनको ने एक्ट्रेस के बर्थडे पर उनकी एक क्यूट सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह ब्लू टॉप में काफी सिंपल दिख रही हैं. अनन्या की इस तस्वीर को शेयर करते हुए वॉल्कर ने कैप्शन में लिखा है-  ‘हैप्पी बर्थडे ब्युटिफुल. आप बहुत खास हैं. आई लव यू एनी…’इसके साथ उन्होंने हार्ट वाली इमोजी भी बनाई है. अब वॉल्कर के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. इस पोस्ट के बाद दोनों के रिलेशनशिप की खबरें भी तेज हो गई हैं. हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने भी खुलकर इस रिलेशनशिप पर मुहर नहीं लगाई है.

कौन हैं अनन्या के बॉयफ्रेंड वॉल्कर ब्लैनको? 

बता दें कि अनन्या पांडे के बॉयफ्रेंड वॉल्कर ब्लैनको यूएस के रहने वाले हैं. उन्होंने अपना ज्यादातर समय मियामी, फ्लोरिडा में बिताया है. वॉकर और अनन्या काफी पुराने दोस्त भी हैं. बीते महीनों में वॉकर और अनन्या को साथ में अनंत अंबानी की सगाई में भी साथ देखा गया था. तभी से दोनों के अफेयर की खबरें सुर्खियों में हैं.

ये भी पढे़ं- खान परिवार लगातार कर रहा मोटा पैसा खर्च, सलमान के बाद अब पिता सलीम ने ली करोड़ों की ये चीज

Ananya Panday love life Walker Blanco latest-news Actor Ananya Panday Chunky Panday aditya roy kapoor Entertainment News in Hindi Khushi Kapoor Bollywood News janhvi Kapoor
      
Advertisment