खान परिवार लगातार कर रहा मोटा पैसा खर्च, सलमान के बाद अब पिता सलीम ने ली करोड़ों की ये चीज

Salman khan Family: सलमान खान इन दिनों लगातार चर्चा में है. इसी बीच खान परिवार लगातार मोटा पैसा खर्च करता हुआ नजर आ रहा है. बीते दिनों ही सलमान खान ने करोड़ों की एक कार खरीदी है. तो वहीं अब हाल ही में उनके पिता ने भी करोड़ों खर्च किए है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-10-30T112558.524

खान परिवार लगातार कर रहा मोटा पैसा खर्च

Salman khan Family: सलमान खान इन दिनों काला हिरण शिकार मामले को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं. एक्टर को इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से आए दिन जान से मारने की धमकी मिल रही है. वहीं इसके लेकर कुछ समय पहले लॉरेंस ने उनके घर के बाहर फायरिंग भी करवाई थी. इतना ही नहीं सलमान खान के साथ-साथ लॉरेंस उनके करीबियों को भी धमका रहा है. बीते दिनों लॉरेंस के गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी और कहा कि जो भी सलमान खान का साथ देगा उसका यही हाल होगा. वहीं लॉरेंस की धमकियों के बीच खान परिवार लगातार मोटा पैसा खर्च करते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisment

सलमान ने ली करोड़ों की कार

कुछ समय पहले ही सलमान खान ने एक नई बुलेट प्रूफ और हाइटेक कार खरीदी है.  उन्होंने निसान पेट्रोल एसयूवी खरीदी है, जिसकी कीमत 2 करोड़ बताई जा रही है.  सलमान की जान को खतरा देखते हुए उनकी सिक्योरिटी तगड़ी कर दी गई है. एक्टर के पास पहले से ही एक लैंड क्रूजर और निसान पेट्रोल थी. अब उन्होंने सुरक्षा कारणों से यह तीसरी गाड़ी दुबई से इम्पोर्ट करवाया है. वहीं सलमान खान के बाद अब उनके पिता ने भी करोड़ों खर्च किए हैं. 

अब सलीम खान ने खर्च किए करोड़ों

जी हां, हाल ही में सलीम खान ने भी एक शानदार चमचमाती हुई नई मर्सिडीज कार खरीदी है. सोशल मीडिया पर सलीम खान के नई कार का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ के बाहर पूजा होती दिख रही है. गाड़ी को फूलों की माला भी पहनाई गई है. सलीम खान ये कार धनतेरस के मौके पर अपने घर लाए हैं. वहीं सलमान खान के पिता सलीम खान ने खुद के लिए जो मर्सिडीज कार खरीदी है, उसकी कीमत 1.57 करोड़ रुपये बताई जा रही है. सलीम खान ने ये कार अपनी सेफ्टी के लिए खरीदी है. 

ये भी पढे़ं- CID के ACP Pradyuman का प्यार इस वजह से गया छीन, बेहद दर्दभरी है एक्टर की लव स्टोरी

Lawrence Bisnoi latest-news Salman Khan Entertainment News in Hindi Lawrence Bisnoi shooter Bollywood News salim khan
      
Advertisment