सुहाग रात पर इंतजार करती रही थी एक्ट्रेस, पति ने प्राइवेट पार्ट पर मारा जूता, इस तरह दिया धोखा
Bobby Darling on Marriage: कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिन्हें प्यार में धोखा मिला है. हम एक ऐसे ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसके पति ने उनके साथ काफी अत्याचार किया था.
Bobby Darling on Marriage: कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिन्हें प्यार में धोखा मिला है. हम एक ऐसे ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसके पति ने उनके साथ काफी अत्याचार किया था.
Bobby Darling on Marriage: बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे हैं जो अपने प्यार के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं ट्रांसजेंडर बॉबी डार्लिंग (Bobby Darling), जिन्होंने अपने प्यार को साबित करने के लिए अपनी पहचान ही बदल दी. उन्होंने सर्जरी करवाई और जेंडर बदला, लेकिन बदले में सिर्फ धोखा ही मिला. बॉबी डार्लिंग ने साल 2016 में रमनीक शर्मा (Ramneek Sharma) से शादी की थी. लेकिन इस शादी के दौरान उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा और अंत में उन्होंने तलाक ले लिया. हाल ही में बॉबी ने अपनी दर्द भरी कहानी सुनाई है.
Advertisment
सुहागरात में छोड़ा अकेला
बॉबी डार्लिंग ने हाल ही में बॉलीवुड ठिकाना संग अपनी शादी पर बात की. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि उन्हें कब पता चला कि शादी करके उन्होंने गलती की है. तो इसके जवाब में हसीना ने कहा- 'शादी की रात को ही मुझे लग गया था कि मैंने गलत इंसान से शादी कर ली है. शादी से एक दिन पहले उन्होंने मुझे कहा कि मैं उन्हें पार्टी देना चाहता हूं. मैंने बोला हां ठीक है. मैंने एक होटल में स्वीट बुक किया था फर्स्ट नाइट के लिए, तो मैंने कहा कि यहीं बुला लो. जो भी पीना-खाना है उन्हें कर लो. लेकिन मेरे पति ने कहा कि उसे शराब चाहिए और वो शराब की पेटी लेकर गायब हो गया. फर्स्ट नाइट पर वो रात में आया ही, वो अय्याशी कर रहा था. मैं क्या करती. उस वक्त मुझे कुछ पता ही नहीं था.'
प्राइवेट पार्ट पर मारा जूता- बॉबी
बॉबी ने इस दौरान ये भी बताया कि उनका एक्स पति अपनी मां को भी मारता थे. बॉबी ने कहा- ' साथ रहते हुए पता चलता है कि इंसान असल में कैसा है. मेरा एक्स पति मम्मी को भी मारता था. अपने बड़े भाई को भी मारता था, उनकी आंख फोड़ दी, खून निकल आया. मैं सास को नहीं पूछ सकती थी, कि उन्हें दर्द तो नहीं हो रहा. क्योंकि फिर वो मुझे मारता था. फुटबॉल को जैसे मारते हैं, वैसे मुझे मारता था. उसने मेरे प्राइवेट पार्ट पर जूता मारा. मुझे लगा था कि वापस सर्जरी करवाने जाना पड़ेगा. लेकिन भगवान की दुआ से सब ठीक र