/newsnation/media/media_files/2025/08/31/birthday-special-this-famous-tv-actor-revealed-a-man-did-dirty-things-to-me-2025-08-31-17-32-31.jpg)
Aamir Ali Birthday
Aamir Ali Birthday: मशहूर टीवी एक्टर आमिर अली आज 1 सितंबर सोमवार को अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. वहीं कुछ कुछ समय ही आमिर अली अपने लेस्टेस्ट इंटरव्यू को लेकर चर्चा में आए थे, जिसमें उन्होंने अपने साथ हुआ एक दर्दनाक किस्सा शेयर किया था. अपने साथ हुई इस घटना को एक्टर आजतक भूल नहीं पाए हैं. इंटरव्यू आमिर अली ने बताया था कि जब वो सिर्फ 14 साल के थे, उस वक्त ट्रेन में उनके साथ यौन उत्पीड़न हुआ था. उनका वो एक्सपीरियंस इतना खौफनाक था कि उसके बाद से उन्होंने ट्रेन में सफर करना ही बंद कर दिया. चलिए हम आपको उनके बर्थडे पर इस किस्से के बारे में डिटेल में बताते हैं.
'मुझे किसी ने छुआ था'
आपको बता दें कि आमिर अली ने हाउटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में बताया था कि, ‘मैं उस वक्त काफी यंग था. मैं पहली बार ट्रेन में ट्रेवल कर रहा था. मैंने उसके बाद इसलिए ट्रेन से सफर करना बंद कर दिया था क्योंकि मुझे किसी ने छुआ था. उस वक्त मैं सिर्फ 14 साल का था. इसके बाद मैंने अपने बैग को पीछे की ओर से और ज्यादा कसकर पकड़ लिया.'
पुरुषों को लेकर होने लगा था संदेह
वहीं एक्टर ने आगे बताया, 'उस दौरान एक ने मेरे बैग से किताबें चुरा ली थीं. मैंने सोचा कि किताबें कौन चुराता है? इसके बाद मैंने फैसले किया कि अब कभी भी ट्रेन में सफर नहीं करूंगा.' उन्होंने आगे बताया कि उस घटना के बाद वो काफी डर गए थे. उनके मन में पुरुषों को लेकर संदेह तक पैदा होना शुरू हो गया था। वो भी उन पुरुषों को लेकर जो दूसरों के प्रति अट्रैक्ट हो जाते हैं.
'मैं उनके साथ सो भी सकता हूं'
आमिर अली ने आगे बताया कि, 'मेरे कुछ दोस्त थे, जिनमें से एक ने कहा कि एक आदमी के लिए मुझे फीलिंग्स हैं और मैं (आमिर अली) उन्हें अच्छी तरह से जनता हूं वो मेरे भाई की तरह हैं. मैं उनके साथ एक ही बिस्तर पर सो सकता हूं और जब वो सामने आए, तो मुझे लगा कि सिर्फ कुछ एक्सपीरियंस की वजह से मैं पूरी दुनिया को जज नहीं कर सकता. जब आप मैच्योर होते हैं, तो आप समझते हैं, आपके विचार बदल जाते हैं.'
ये भी पढ़ें: कोठे की मालकिन थी इस एक्ट्रेस की नानी, मां की वजह से इस दलदल से निकली थी बाहर