लोग उड़ाते थे मजाक, झेला बॉडी शेमिंग और रिजेक्शन का दर्द, आज हैं बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस

Birthday Special: इस खबर हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एक समय पर काफी कुछ झेला, लेकिन आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी हैं.

Birthday Special: इस खबर हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एक समय पर काफी कुछ झेला, लेकिन आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
birthday special this Bollywood top actress once People make fun of her she faced body shaming and r

Kriti Sanon Birthday

Kriti Sanon Birthday: बॉलीवुड की टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों डॉन 3 को लेकर सर्खियों में बनी हुई हैं. वहीं 27 जुलाई 1990 को जन्मी कृति आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. नई दिल्ली में जन्मी इस एक्ट्रेस ने मेहनत और लगन से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. जिसके बाद आज वो इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं और अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करती हैं. 

Advertisment

शुरुआती दिनों में झेला बॉडी शेमिंग और रिजेक्शन

कृति सेनन का करियर जितना सफल नजर आता है, उसकी राह उतनी ही संघर्षपूर्ण रही है. एक समय ऐसा भी था जब लोग उनके लुक्स का मजाक उड़ाते थे और वो बॉडी शेमिंग का शिकार बनीं. इसके अलावा, एक कोरियोग्राफर द्वारा डांटने पर वो फैशन शो के दौरान सबके सामने रो पड़ीं.

आपको बता दें कि एक इंटरव्यू में कृति ने खुलासा किया कि उनका पहला रैंप शो एक फार्महाउस में हुआ था, जहां उनकी हील्स घास में फंस रही थीं. उन्होंने बताया, 'कोरियोग्राफर बहुत रूड थी और 50 मॉडल्स के सामने मुझे बुरी तरह डांट रही थी. मैं रोने लगी थी. ये घटना लंबे समय तक मेरे जहन में रही. आज तक मैंने उस कोरियोग्राफर के साथ दोबारा काम नहीं किया.'

बड़े प्रोडक्शन की फिल्म से निकाला गया

इसके साथ ही कृति ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक बड़े प्रोडक्शन हाउस की फिल्म से उन्हें बाहर कर दिया गया था और उनकी जगह एक स्टार किड को लिया गया. उन्होंने कहा, 'मुझे एक फिल्म मिली थी जिसमें रोल खास नहीं था. मेरी कास्टिंग को लेकर बातचीत चल रही थी लेकिन मेरे मैनेजर ने कहा कि इससे बेहतर कुछ नहीं मिलेगा, इसलिए कर लो. लेकिन बाद में मुझे रिप्लेस कर दिया गया. ये एक बड़ा झटका था.'

‘हीरोपंती’ से की बॉलीवुड में एंट्री

कृति सेनन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2014 में तेलुगु फिल्म ‘Nenokkadine’ से की थी, जिसमें उन्होंने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ स्क्रीन शेयर की थी. उसी साल उन्होंने बॉलीवुड में ‘हीरोपंती’ से डेब्यू किया, जिसमें उनके अपोजिट टाइगर श्रॉफ थे. ये दोनों की पहली हिंदी फिल्म थी, हालांकि, फिल्म को मिला जुला रिस्पॉन्स मिला.

बॉलीवुड में बनाई खास जगह

वहीं कृति ने 'बरेली की बर्फी', 'लुका छुपी', 'मिमी', 'भेड़िया', 'अर्जुन पटियाला' और 'आदिपुरुष' जैसी कई फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता. फिल्म ‘मिमी’ में एक सरोगेट मां के रूप में उनके प्रदर्शन को काफी सराहा गया और इसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला.

60 करोड़ के घर में रहती हैं, नेटवर्थ 82 करोड़

बता दें, आज कृति सिर्फ एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक अमीर सेलिब्रिटी भी हैं. वो मुंबई के जुहू इलाके में स्थित करीब 60 करोड़ रुपये की कीमत के घर में अपनी फैमिली के साथ रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ 82 करोड़ रुपये के आसपास है.

ये भी पढ़ें: आज का दिन भातीय सिनेमा के लिए माना जाता है मनहूस, इस दिन दिग्गज एक्टर के साथ हुआ था खतरनाक हादसा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Kriti Sanon हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Kriti Sanon Family Kriti Sanon Birthday Kriti Sanon career
      
Advertisment