बॉलीवुड का वो डायरेक्टर, जिसने अभी तक नहीं दी एक भी फ्लॉप फिल्म, काजोल-रानी से है खास रिश्ता

Birthday Special: अयान मुखर्जी 15 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. आपको बता दें कि अयान की अब तक तीन बड़ी हिट फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, और तीनों ही फिल्में रणबीर कपूर के साथ आई हैं.

Birthday Special: अयान मुखर्जी 15 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. आपको बता दें कि अयान की अब तक तीन बड़ी हिट फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, और तीनों ही फिल्में रणबीर कपूर के साथ आई हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Birthday Special this Bollywood director has not given flop movie special relationship with Kajol an

Birthday Special

Birthday Special: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अयान मुखर्जी 15 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास दिन के ठीक एक दिन पहले, 14 अगस्त को उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2 रिलीज हुई है. वहीं फिल्म को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है, और बॉक्स ऑफिस पर भी इसका अच्छा कलेक्शन हो रहा है.

अयान मुखर्जी की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Advertisment

आपको बता दें कि अयान की अब तक तीन बड़ी हिट फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, और तीनों ही फिल्में रणबीर कपूर के साथ आई हैं. इन फिल्मों ने कुल 473.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो उनके डायरेक्शन के लिए एक बड़ी सफलता है.

वेकअप सिड (2009)

अयान की पहली फिल्म वेकअप सिड थी, जो 2009 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म सेमी हिट साबित हुई थी और इसने 27.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

ये जवानी है दीवानी (2013)

इसके बाद 2013 में ये जवानी है दीवानी आई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई. फिल्म ने 188.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और सुपरहिट रही.

ब्रह्मास्त्र (2022)

2022 में अयान ने ब्रह्मास्त्र डायरेक्ट की, जो एवरेज कलेक्शन के साथ रिलीज हुई. इस फिल्म ने 257.44 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, और इसे कुछ हद तक सफल माना गया. 

इसके अलावा, अयान ने 2014 में स्वदेस फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी काम किया था. साथ ही, कभी अलविदा न कहना (2006) में भी वो असिस्टेंट डायरेक्टर थे. 2023 में आई फिल्म टाइगर 3 में अयान ने पोस्ट-क्रेडिट सीन्स को डायरेक्ट किया.

अयान मुखर्जी का पारिवारिक कनेक्शन

अयान मुखर्जी की पर्सनल लाइफ भी काफी दिलचस्प है. बता दें, वो कोलकाता से हैं और फिल्म डायरेक्टर देब मुखर्जी के बेटे हैं. अयान की दादी सतिदेवी मुखर्जी, मशहूर एक्टर अशोक कुमार और किशोर कुमार की बहन थीं. अयान के पिता के भाई एक्टर जॉय मुखर्जी, सुबीर मुखर्जी और शोमू मुखर्जी थे. शोमू मुखर्जी की शादी तनुजा के साथ हुई थी, और इस रिश्ते से अयान और काजोल कजिन हैं.

इसके अलावा, अयान के दादा Sashadhar Mukherjee के भाई प्रबोध मुखर्जी, निर्देशक सुबोध मुखर्जी और रविन्द्र मोहन मुखर्जी थे. रविन्द्र मोहन मुखर्जी, एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के दादा थे, जिससे अयान और रानी भी रिश्ते में जुड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें: 11 साल की थीं अनुष्का शर्मा, जब उनके पिता ने किया था पाक‍िस्‍तान से युद्ध, मां की हालत देख डर जाती थीं एक्ट्रेस

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Ayan Mukerji हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Filmmaker Ayan Mukerji ayan mukerji birthday Ayan Mukerji Movies
Advertisment