/newsnation/media/media_files/2025/05/10/zzZ9pt4Di7WSybk44vbF.jpg)
Anushka Sharma Father Ajay Kumar Sharma
Anushka Sharma Father Ajay Kumar Sharma: पूरा देश 15 अगस्त को देश 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. ऐसे में हर कोई आजादी का जश्न मनाने की तैयारी में जुटा है. वहीं इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिनके पिता रियाल लाइफ योद्धा रह चुके हैं. इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का नाम भी शामिल है. जी हां, अनुष्का को गर्व है कि वो एक आर्मी अफसर की बेटी हैं. आपको बता दें कि जब एक्ट्रेस सिर्फ 11 साल की थी तब उनके पापा ने करगिल युद्ध में लड़ाई लड़ी थी, जिसके बारे में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था. तो चलिए हम आपको बताते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा?
आज भी डर जाती हैं एक्ट्रेस
आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा के पापा अजय शर्मा आर्मी में कर्नल थे, जो अब रिटायर हो चुके हैं. लेकिन कारगिल युद्ध के दौरान की पिता से जुड़ी यादें और मां का हाल आज भी उन्हें याद हैं. उस समय को याद कर वो अभी भी डर जाती हैं. अनुष्का के पिता साल 1982 से लेकर रिटायर होने तक हर बड़े आर्मी ऑपरेशन का हिस्सा रहे. करगिल युद्ध के अलावा वह ऑपरेशन ब्लू स्टार में भी शामिल थे.
करगिल युद्ध में लड़ रहे थे पापा
अनुष्का ने साल 2012 में एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब उनके पिता अजय कुमार शर्मा ने कारगिल का युद्ध लड़ा, तो वो सिर्फ 11 साल की थी. उस समय उनमें इतनी समझ नहीं थी कि स्थिति की गंभीरता को समझ सकें. पर उन्हें अच्छे से याद है कि उस वक्त घर का माहौल कैसा था और जब पापा फोन करते थे तो क्या बातें होती थीं.
'मुझे ये कहने में गर्व होता है कि मैं एक सेना अधिकारी की बेटी हूं'
अनुष्का शर्मा ने कहा था, 'कारगिल युद्ध इमोशनली हमारे लिए बहुत ही कठिन युद्ध था. मैं उस समेत बहुत छोटी थी, लेकिन मैं मां को देखकर डर जाती थी. वो पूरे दिन न्यूज़ चैनल देखती रहती थीं और जब किसी के हताहत होने की घोषणा होती थी तो वो बहुत दुखी होती थीं. एक्ट्रेस ने आगे बताया था कि 'जब मेरे पापा फोन करते थे, तो वो ज्यादा कुछ नहीं कह पाते थे, लेकिन मैं अपने स्कूल, बॉयफ्रेंड और बाकी सब चीजों के बारे में बात करती रहती थी, बिना ये महसूस किए कि वो युद्ध लड़ रहे हैं. मुझे ये कहने में गर्व होता है कि मैं एक एक्टर होने से भी ज्यादा एक सेना अधिकारी की बेटी हूं.'
ये भी पढ़ें: मनोज कुमार की वो देशभक्ति फिल्म, जिसने 50 हफ्तों तक सिनेमाघरों में किया राज, कमाए थे करोड़ों रुपये