11 साल की थीं अनुष्का शर्मा, जब उनके पिता ने की थी पाक‍िस्‍तान से युद्ध, मां की हालत देख डर जाती थीं एक्ट्रेस

Anushka Sharma Father Ajay Kumar Sharma: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनके पापा ने पाक‍िस्‍तान से युद्ध लड़ा था.

Anushka Sharma Father Ajay Kumar Sharma: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनके पापा ने पाक‍िस्‍तान से युद्ध लड़ा था.

author-image
Uma Sharma
New Update
Anushka Sharma was 11 years old when her father fight against Pakistan actress scared seeing her mother condition.........

Anushka Sharma Father Ajay Kumar Sharma

Anushka Sharma Father Ajay Kumar Sharma: इस समय भारतीय सेना की वीरता को पूरा देश सलामी दे रहा है. इसमें बॉलीवुड, टीवी, साउथ और इंडस्ट्री के कई बड़े सेलेब्स का नाम शामिल है. वहीं हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी ने सोशल मीडिया के जरिए भारतीय जवानों को नमन करते हुए उनके प्रति गर्व जताया. एक्ट्रेस ने भारतीय सेना को सलाम किया है और देश की रक्षा करने के लिए आभार जताया. वहीं अनुष्का को गर्व है कि वो खुद एक आर्मी अफसर की बेटी हैं. अनुष्का के पापा खुद करगिल की लड़ाई लड़ चुके हैं, जिसके बारे में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था.

Advertisment

आज भी डर जाती हैं एक्ट्रेस

आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा के पापा अजय शर्मा आर्मी में कर्नल थे, जो अब रिटायर हो चुके हैं. लेकिन कारगिल युद्ध के दौरान की पिता से जुड़ी यादें और मां का हाल आज भी उन्हें याद हैं. उस समय को याद कर वो अभी भी डर जाती हैं. अनुष्का के पिता साल 1982 से लेकर रिटायर होने तक हर बड़े आर्मी ऑपरेशन का हिस्सा रहे. करगिल युद्ध के अलावा वह ऑपरेशन ब्लू स्टार में भी शामिल थे.

करगिल युद्ध में लड़ रहे थे पापा

अनुष्का ने साल 2012 में एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब उनके पिता अजय कुमार शर्मा ने कारगिल का युद्ध लड़ा, तो वो सिर्फ 11 साल की थी. उस समय उनमें इतनी समझ नहीं थी कि स्थिति की गंभीरता को समझ सकें. पर उन्हें अच्छे से याद है कि उस वक्त घर का माहौल कैसा था और जब पापा फोन करते थे तो क्या बातें होती थीं.

'मुझे ये कहने में गर्व होता है कि मैं एक सेना अधिकारी की बेटी हूं'

अनुष्का शर्मा ने कहा था, 'कारगिल युद्ध इमोशनली हमारे लिए बहुत ही कठिन युद्ध था. मैं उस समेत बहुत छोटी थी, लेकिन मैं मां को देखकर डर जाती थी. वो पूरे दिन न्यूज़ चैनल देखती रहती थीं और जब किसी के हताहत होने की घोषणा होती थी तो वो बहुत दुखी होती थीं. एक्ट्रेस ने आगे बताया था कि 'जब मेरे पापा फोन करते थे, तो वो ज्यादा कुछ नहीं कह पाते थे, लेकिन मैं अपने स्कूल, बॉयफ्रेंड और बाकी सब चीजों के बारे में बात करती रहती थी, बिना ये महसूस किए कि वो युद्ध लड़ रहे हैं. मुझे ये कहने में गर्व होता है कि मैं एक एक्टर होने से भी ज्यादा एक सेना अधिकारी की बेटी हूं.'

ये भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर को सताई मां श्रीदेवी की याद, शेयर किया ऐसा पोस्ट जिसपर से हटा नहीं पाएंगे नजरें

 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Anushka sharma latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें actress anushka sharma Anushka Sharma family anushka sharma Father Ajay Kumar Sharma
      
Advertisment