/newsnation/media/media_files/2025/08/20/birthday-special-this-actress-was-betrayed-love-then-she-gave-up-career-for-maulvi-left-bollywood-go-2025-08-20-18-58-01.jpg)
Sana Khan Birthday Special
Sana Khan Birthday Special: हम जिस हसीना की बात कर रहे हैं वो कोई नहीं बल्कि, पॉपुलर एक्ट्रेस सना खान हैं. जी हां, टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और ग्लैमर से पहचान बनाने वाली सना खान अब ग्लैमर वर्ल्ड से पूरी तरह दूरी बना चुकी हैं. सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 6’ से लोकप्रियता पाने वाली सना ने जब शोबिज छोड़ने का फैसला किया, तो फैंस हैरान रह गए थे. वहीं आज 21 अगस्त को सना अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. तो ऐसे में चलिए उनके इस खास दिन पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.
करियर की शुरुआत और बॉलीवुड में पहचान
सना खान का जन्म 21 अगस्त 1988 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में फिल्म ‘ये है हाई सोसाइटी’ से की थी. इसके बाद वो ‘बॉम्बे टू गोवा’, ‘धन धना धन गोल’, और साउथ की कई फिल्मों में नजर आईं. उन्होंने तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है.
हालांकि, सना को असली पहचान मिली रियलिटी शो ‘बिग बॉस 6’ से, जहां उनकी मासूमियत और बेबाक अंदाज को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इसके बाद उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ में काम किया, साथ ही ‘वजह तुम हो’ और ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ जैसी फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई.
पर्सनल लाइफ और विवादों में रहा नाम
सना की पर्सनल लाइफ भी लंबे समय तक चर्चा में रही. उनका नाम कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस के साथ जुड़ा. दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन बाद में उनका रिश्ता कड़वाहट में बदल गया. सना ने मेल्विन पर गंभीर आरोप लगाए कि वो उनका इस्तेमाल कर रहे थे. इस रिश्ते के टूटने के बाद सना डिप्रेशन में चली गई थीं और उन्होंने एक बार आत्महत्या की कोशिश भी की थी. हालांकि, समय के साथ उन्होंने खुद को संभाला और एक नई राह चुनी.
शोबिज को अलविदा और नई जिंदगी की शुरुआत
सना खान ने अक्टूबर 2020 में सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि वो फिल्म इंडस्ट्री छोड़ रही हैं और अब अपनी ज़िंदगी इस्लामिक उसूलों के मुताबिक बिताना चाहती हैं. कुछ ही समय बाद, उन्होंने मौलाना अनस सईद से निकाह कर लिया. सना ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि वो अब अल्लाह के बताए रास्ते पर चलना चाहती हैं.
इसके बाद सना ने कभी पर्दे की दुनिया में वापसी नहीं की. उन्होंने अपने फैंस को शोबिज छोड़ने की वजह साफ बताई और अब वो पूरी तरह एक शादीशुदा जिंदगी में रच-बस चुकी हैं. सना अब एक मां भी बन चुकी हैं और सोशल मीडिया पर कभी-कभार अपने फैंस से जुड़ती हैं.
ये भी पढ़ें: मुंबई की बारिश से नहीं बचा अमिताभ बच्चन का बंगला, 'प्रतीक्षा' में भर गया पानी, वीडियो हुआ वायरल