/newsnation/media/media_files/2025/08/20/amitabh-bachchan-bungalow-pratiksha-flooded-during-mumbai-rains-video-viral-2025-08-20-18-27-49.jpg)
Amitabh Bachchan Bungalow Flooded During Mumbai Rains
Amitabh Bachchan Bungalow Flooded During Mumbai Rains: मुंबई में हो रही लगातार भारी बारिश ने आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों को भी परेशान कर दिया है. जी हां, सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं मंगलवार को आरजे महवश ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर बताया था कि वो जलभराव के कारण रास्ते में फंस गई थीं. ऐसे में अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जुहू स्थित बंगला 'प्रतीक्षा' भी बारिश की चपेट में आ गया है.
अमिताभ के 'प्रतीक्षा' के बाहर भरा पानी
सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन के बंगले 'प्रतीक्षा' के बाहर का नजारा तेजी से वायरल हो रहा है. भारी बारिश के चलते बंगले के बाहर की सड़क पर पानी भर गया है, जो बंगले के गेट तक पहुंच चुका है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति बंगले के बाहर की हालत दिखा रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह पानी ने सड़क और आसपास के इलाके को बुरी तरह से प्रभावित किया है.
#AmitabhBachchan#MumbaiRains#viralvideopic.twitter.com/ilP1ddf5bA
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) August 19, 2025
आपको बता दें कि ये बंगला अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता बच्चन को गिफ्ट किया था. ‘प्रतीक्षा’ बच्चन परिवार के तीन प्रमुख बंगलों में से एक है. बताया जाता है कि फिल्म 'शोले' की सफलता के बाद अमिताभ बच्चन ने ये पहला घर मुंबई में खरीदा था, जिसे उन्होंने ‘प्रतीक्षा’ नाम दिया.
बाढ़ जैसी स्थिति में जुहू का इलाका
‘प्रतीक्षा’ के पास स्थित पृथ्वी सिग्नल के इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिल रही है. जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अमिताभ बच्चन के बंगले के आसपास के इलाके की तस्वीरें और वीडियो एक्स पर वायरल हो रहे हैं, जहां लोग प्रशासन से मदद की अपील भी कर रहे हैं.
Flooding at Juhu near Amitabh Bachchan’s bungalow, at Prithvi signal. #MumbaiRains@RidlrMUM#Monsoon2018pic.twitter.com/RFuwMjssbb
— Mae Mariyam Thomas (@maebemaebe) July 10, 2018
ये भी पढ़ें: देखना चाहते हैं हॉरर सीरीज तो ओटीटी पर मौजूद हैं एक से बढ़कर एक शो, देखकर लगेगा डर