Birthday Special: हम आपसे जिस स्टार के बारे में बात कर रहे हैं वो कोई नहीं, बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन के पति और जानें माने फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं. जी हां, सिद्धार्थ रॉय कपूर आज अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. तो खास मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताते हैं, जो शायद ही आपको मालूम हों. तो चलिए फिर देर किस बात की जानते हैं सिद्धार्थ रॉय कपूर के बारे में...
सभी जानते हैं कि सिद्धार्थ रॉय कपूर फिल्म इंडस्ट्री के एक सफल निर्माता हैं. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. दिलचस्प बात ये है कि उनका पूरा परिवार फिल्म जगत से जुड़ा हुआ है, उनकी पत्नी विद्या बालन एक मशहूर एक्ट्रेस हैं, जबकि उनके भाई कुणाल रॉय कपूर और आदित्य रॉय कपूर भी एक्टिंग में सक्रिय हैं. इसके बावजूद सिद्धार्थ ने अब तक कभी अपने परिवार के किसी सदस्य के साथ काम नहीं किया है.
क्यों नहीं करते परिवार के साथ काम?
सिद्धार्थ रॉय कपूर ने इस फैसले के पीछे की वजह एक पुराने इंटरव्यू में बताई थी. उन्होंने साल 2017 में एक इंटरव्यू में कहा था, 'हम सभी ने मिलकर ये तय किया है कि पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखा जाएगा. ये सभी के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था है, जिससे हम एक-दूसरे के लिए ऑब्जेक्टिव रह सकते हैं.' इस प्रोफेशनल सोच ने उनके रिश्तों को संतुलन में रखा है और ये उनके पारिवारिक रिश्तों पर कभी बोझ नहीं बनता.
भाई करते हैं पूरा सपोर्ट
वहीं अपने भाई कुणाल और आदित्य को लेकर सिद्धार्थ ने कहा था, 'हम तीनों अलग-अलग रास्तों पर हैं, लेकिन एक-दूसरे को पूरी तरह सपोर्ट करते हैं. हम जो भी करते हैं, उसमें एक-दूसरे की सफलता की खुशी मनाते हैं.'
सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं विद्या बालन
वहीं विद्या बालन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपने सेंस ऑफ ह्यूमर और क्रिएटिव रील्स के लिए जानी जाती हैं. विद्या अकसर ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर रील बनाती हैं और अपने फैंस का खूब मनोरंजन करती हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर के 20 साल पूरे किए हैं.
ये भी पढ़ें: 'मैं रात को गर्व से सोने जाती थी', रणबीर कपूर के भाई से रिश्ता टूटने का तारा सुतारिया को नहीं है पछतावा