Birthday Special: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान ने अपने करियर की शुरुआत 1990 के दशक में की थी, और इस दौर में उन्होंने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं. वहीं उन्हीं शुरुआती फिल्मों में से एक थी 'लव' (1991), जिसमें उनके साथ नजर आई थीं साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रेवती. जी हां, इस फिल्म का मशहूर गाना ‘साथिया ये तूने क्या किया’ आज भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय है. वहीं आज रेवती अपने बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं, तो चलिए उनके इस खास दिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ बातें.
अब कहां हैं रेवती?
आज रेवती 59 साल की हो गईं हैं और हैरानी की बात ये है कि वो अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं. कुछ समय पहले ही उन्हें सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' (2023) में मैथिली मेनन के किरदार में देखा गया. आपको बता दें कि रेवती ने न सिर्फ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है, बल्कि उन्होंने हिंदी सिनेमा में भी कई अहम भूमिकाएं निभाई हैं.
रेवती की बेहतरीन हिंदी फिल्में
आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है जिनमें- डरना मना है (2003), अब तक छप्पन (2004), फिर मिलेंगे (2004), निशब्द (2007), टू स्टेट्स (2014), मेजर (2022), टाइगर 3 (2023), द स्टोरी टेलर (2025), शामिल हैं. वहीं रेवती ने न सिर्फ एक्ट्रेस के तौर पर बल्कि डायरेक्टर के रूप में भी अपनी अलग पहचान बनाई है. जी हां, उन्होंने कई सराही गई फिल्में निर्देशित की हैं, जिनमें- मित्र, माई फ्रेंड (2002), फिर मिलेंगे (2004), केरल कैफे (2009), मुंबई कटिंग (2010), सलाम वेंकी (2022) शामिल हैं.
सम्मानों से भरा करियर
आपको बता दें कि रेवती का असली नाम आशा केलुन्नी है. इसके साथ ही उन्हें अब तक अपने अभिनय और निर्देशन के लिए 3 नेशनल अवार्ड और 6 फिल्मफेयर अवार्ड मिल चुके हैं. इसके अलावा, वो एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर और कुशल वॉयस ओवर आर्टिस्ट भी हैं. वहीं बता दें कि रेवती ने साल 1986 में सिनेमैटोग्राफर सुरेश चंदन मेनन से शादी की थी. हालांकि, इस शादी से उन्हें कोई संतान नहीं हुई और दोनों 2002 से अलग रहने लगे. और लास्ट में 2013 में दोनों का तलाक हो गया. वहीं साल 2018 में रेवती ने खुलासा किया था कि उन्होंने आईवीएफ तकनीक के माध्यम से मदरहुड सुख प्राप्त किया.
ये भी पढ़ें: अपने बच्चों के फेवरेट हीरो नहीं हैं संजय दत्त, जानें किन यंग एक्टर्स के फैन हैं शाहरान और इकरा