Birthday Special: हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई नहीं, बल्कि टीवी से लेकर बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक अपनी खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर हैं. इन दिनों मृणाल अपनी मच अवेटेड फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. वहीं ये फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. खास बात ये है कि आज मृणाल अपना 33वां बर्थडे भी सेलिब्रेट कर रहीं हैं. ऐसे में चलिए उनके इस खास दिन पर हम आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ बाते...
अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ मृणाल ठाकुर अपनी पर्सनल लाइफ और अफेयर की खबरों को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रही हैं. वहीं आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बता रहे हैं उन सेलेब्स के नाम, जिनसे मृणाल का नाम जुड़ चुका है. हालांकि, इनमें से किसी भी रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि मृणाल ने नहीं की, लेकिन अफवाहें और खबरें मीडिया में लगातार बनी रहीं.
शरद त्रिपाठी
राइटर और कवि शरद त्रिपाठी के साथ मृणाल का नाम काफी समय तक जुड़ा रहा. दोनों ने एक साथ एक डांस रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी दौरान दोनों करीब आए, लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया.
बादशाह
2023 में खबरें आईं कि मृणाल ठाकुर मशहूर रैपर बादशाह को डेट कर रही हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की बातचीत और कुछ मुलाकातों ने इन अफवाहों को हवा दी, लेकिन बादशाह ने साफ इनकार कर दिया और कहा कि ऐसा कुछ नहीं है.
सिद्धांत चतुर्वेदी
मृणाल ठाकुर का नाम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ भी जुड़ चुका है. दोनों को मुंबई के बांद्रा इलाके में एक साथ देखा गया था, जिसके बाद उनकी डेटिंग की खबरें सामने आईं. हालांकि, इन खबरों की पुष्टि किसी ने नहीं की.
कुशल टंडन
टीवी एक्टर कुशल टंडन और मृणाल ठाकुर के अफेयर की चर्चा भी मीडिया में हुई थी. लेकिन मृणाल ने इस पर कभी कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी और न ही इस रिश्ते को स्वीकार या नकारा.
अर्जित तनेजा
टीवी एक्टर अर्जित तनेजा के साथ भी मृणाल का नाम जोड़ा गया था. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती रही, जिससे उनके रिश्ते को लेकर अटकलें लगाई गईं. लेकिन आज तक इस खबर की कोई पुष्टि सामने नहीं आई.
सुमंत
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर सुमंत के साथ भी मृणाल ठाकुर की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिससे उनकी डेटिंग की अफवाहें शुरू हुईं. हालांकि, इस रिश्ते पर भी दोनों में से किसी ने कुछ नहीं कहा.
ये भी पढ़ें: 'नीचे दबा दिया जाता है', पहचान पर उठे सवाल तो गोविंदा की भांजी का छलका दर्द