'नीचे दबा दिया जाता है', पहचान पर उठे सवाल तो गोविंदा की भांजी का छलका दर्द
Govinda Niece: गोविंदा के कई भांजा, भांजी हैं जो इस इंडस्ट्री का हिस्सा है. सभी ने टीवी इंडस्ट्री में एक पहचान बनाई है लेकिन इसके बावजूद उन्हें गोविंदा के नाम से जाना जाता है.
Govinda Niece: गोविंदा के कई भांजा, भांजी हैं जो इस इंडस्ट्री का हिस्सा है. सभी ने टीवी इंडस्ट्री में एक पहचान बनाई है लेकिन इसके बावजूद उन्हें गोविंदा के नाम से जाना जाता है.
Govinda Niece: बॉलीवुड इंडस्ट्री में गोविंदा एक जाना-माना नाम है. एक्टर ने कड़ी मेहनत कर अपनी पहचान बनाई और कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. वहीं, इंडस्ट्री में उनकी बेटी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई वहीं, एक्टर के बेटे भी अब एक्टिंग में जल्द कदम रखने वाले हैं. वहीं, गोविंदा के कई भांजे भतीजे हैं जो इस इंडस्ट्री का हिस्सा है, जिनमें कृष्णा अभिषेक, आरती सिंह और रागिनी खन्ना का नाम शामिल है. सभी ने टीवी इंडस्ट्री में एक पहचान बनाई है लेकिन इसके बावजूद उन्हें गोविंदा के नाम से जाना जाता है. अब हाल ही में एक्टर की भांजी ने इस पर रिएक्ट किया है.
Advertisment
गोविंदा की भांजी ने क्या कहा?
हाल ही में बॉलीवुड बबल से खास बातचीत करते हुए एक्ट्रेस रागिनी खन्ना (Ragini Khanna) ने बताया कि 'गोविंदा की भांजी' टैग उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा- 'गोविंदा की भांजी के नाम से जाने जाना बहुत अनफेयर है. क्योंकि हम सभी कजिन्स ने बहुत मेहनत की है. हम सारे ही कजिन्स को गोविंदा की भांजी-भतीजे का टाइटल मिला हुआ है. मुझे लगता है ये उनके साथ भी गलत हो रहा है. ये सही नहीं है क्योंकि हम बहुत सारे कजिन्स हैं, और हर किसी अपनी पहचान बनाने के लिए अलग-अलग तरह के काम किए हैं. तो ये हमारे साथ भी गलत है.
एक्ट्रेस ने अपनी मेहनत को किया याद
रागिनी खन्ना ने आगे कहा- 'इतना काम करने के बाद आपको किसी की पहचान टैलेंट से करनी चाहिए. अगर आपको लगता है उस इंसान की कोई आइडेंटिटी ही नहीं है उस रिलेशन से हटकर तो बात मत करो उससे. 16-17 साल तक इंडस्ट्री में काम करने के बाद आप मुझे सिर्फ मेरे रिश्ते की वजह से जानना चाहते हैं. मेरा रिश्ता तो मरते दम तक रहेगा, लेकिन आप लोगों का पॉइंट ऑफ कनेक्ट वही क्यों है?' रागिनी ने आगे कहा- 'अगर इससे प्रोड्यूसर को फायदा होता है, तो सब इसी को बढ़ावा देते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि ये एक न्यू कमर के स्ट्रगल को और भी बढ़ा देता है. आपको एक हैवी इमेज और जिम्मेदारियों के नीचे दबा दिया जाता है.'