बाल काटे, पैरों से पकड़कर घसीटा, जब मिथुन चक्रवर्ती ने शक्ति कपूर के साथ की थी ऐसी हरकत

Shakti Kapoor Birthday: एक बार मिथुन चक्रवर्ती ने शक्ति कपूर के बाल काट दिए थे और उन्हें पैर से पकड़कर घसीटते हुए ले गए थे. चलिए हम आपको बताते हैं ये पूरा किस्सा.

Shakti Kapoor Birthday: एक बार मिथुन चक्रवर्ती ने शक्ति कपूर के बाल काट दिए थे और उन्हें पैर से पकड़कर घसीटते हुए ले गए थे. चलिए हम आपको बताते हैं ये पूरा किस्सा.

author-image
Uma Sharma
New Update
birthday special Mithun Chakraborty had cut Shakti Kapoor hair and dragged him inside by his feet kn

Shakti Kapoor Birthday

Shakti Kapoor Birthday: हिंदी सिनेमा में कुछ कलाकार ऐसे होते हैं जो खलनायक की भूमिका में जितना डराते हैं, कॉमेडी में उतना ही हंसाते भी हैं. वहीं ऐसे ही कलाकारों की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है शक्ति कपूर का. जी हां, उन्होंने फिल्मों में ‘विलेन’ बनकर डराया भी और अपनी शानदार कॉमेडी से सभी को हंसाया भी, जिससे वो दर्शकों के दिलों पर हमेशा के लिए छा गए. चाहे ‘क्राइम मास्टर गोगो’ की हास्यास्पद हरकतें हों या ‘राजा बाबू’ के नंदू की मासूमियत, शक्ति कपूर ने हर रोल में जान डाल दी. उन्होंने अपने खास अभिनय अंदाज और डायलॉग डिलीवरी से एक अलग मुकाम हासिल किया.

Advertisment

वहीं 3 सितंबर 1952 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में जन्में शक्ति कपूर आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. तो उनके इस खास दिन पर चलिए हम आपको बताते हैं उनका और मिथुन चक्रवर्ती का एक ऐसा किस्सा जो शायद ही आपको मालूम हो. 

पहले ही जुड़ गया था दोनों का रिश्ता

बॉलीवुड के दो बेहतरीन कलाकार, मिथुन चक्रवर्ती और शक्ति कपूर एक जैसे नहीं, मगर दोनों की फिल्मी यात्रा अपने-अपने तरीके से बेहद सफल रही है. जहां मिथुन चक्रवर्ती ने बतौर लीड हीरो दर्शकों का दिल जीता, वहीं शक्ति कपूर ने विलेन और कॉमिक रोल्स से अपनी अलग पहचान बनाई. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इन दोनों दिग्गजों का रिश्ता एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले ही जुड़ गया था.

एक ही संस्थान से की पढ़ाई

दरअसल, शक्ति कपूर और मिथुन चक्रवर्ती दोनों ने ही पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से अभिनय की पढ़ाई की है. कॉलेज में मिथुन चक्रवर्ती शक्ति कपूर के सीनियर थे. यहीं से दोनों के बीच एक दिलचस्प और थोड़ा मजेदार रिश्ता शुरू हुआ, जिसे शक्ति कपूर ने खुद एक इंटरव्यू में साझा किया.

'मैं खुद को स्टार समझ रहा था'

एक इंटरव्यू में शक्ति कपूर ने बताया था कि जब वो पहली बार एफटीआईआई पहुंचे, तो उनके हाथ में बीयर थी और वो खुद को पहले से ही एक स्टार समझ रहे थे. जैसे ही वो हॉस्टल के गेट पर पहुंचे, राकेश रोशन उन्हें लेने आए. उसी दौरान उन्होंने देखा कि गेट पर एक मस्कुलर बॉडी वाला लड़का धोती पहने खड़ा था, जिसकी धोती में कई छेद थे.

शक्ति कपूर ने राकेश रोशन से पूछा, 'क्या आप बीयर पिएंगे?' इस पर राकेश ने मना किया और कहा कि इंस्टीट्यूट में ये अलाउड नहीं है. उन्होंने फिर उनका परिचय कराया-'ये मिथुन चक्रवर्ती हैं.'

'उन्होंने मुझे पैर से पकड़कर घसीटा'

इसके बाद जो हुआ, वो शक्ति कपूर के लिए सबक बन गया. उन्होंने बताया, 'राकेश रोशन के जाने के बाद मिथुन दा ने एक हाथ से मेरे पैर को पकड़ा और मुझे घसीटते हुए कमरे में ले गए. उन्होंने मुझे फ्लोर पर गिराया और गुस्से में पूछा, ‘तुमने एक सीनियर से पूछा कि बीयर पियोगे? तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई?’

शक्ति कपूर ने आगे बताया कि उस समय हॉस्टल में सभी सीनियर्स मौजूद थे. मिथुन चक्रवर्ती ने उनके लंबे बालों पर चुटकी लेते हुए कहा, 'तेरी जुल्फ जो है, रात का अंधेरा... तू जो सर मुंडवाए, सवेरा हो जाए.' इसके बाद मिथुन ने कैंची निकाली और शक्ति कपूर के बाल काट डाले. उस वक्त शक्ति को बहुत बुरा लगा और उन्होंने महसूस किया कि उनसे गलती हो गई थी.

ठंडे पानी में करवाई स्वीमिंग और 40 चक्कर

मजाक यहीं नहीं रुका. शक्ति कपूर ने बताया कि, 'रात को मिथुन और उनके दोस्तों ने मुझे स्विमिंग पूल में ले जाकर ठंडे पानी में 20 मिनट तक तैराया. मैं रोने लगा और उनके पैर छूए. फिर उन्होंने मुझे 40 चक्कर लगाने को कहा. मैं खुद को बंदर जैसा महसूस कर रहा था.' बाद में उन्होंने उन्हें आराम करने की इजाजत दी, और यहीं से दोनों के बीच एक मजबूत दोस्ती की शुरुआत हुई.

बॉलीवुड में साथ किया शानदार काम

वहीं एफटीआईआई के इस अनुभव के बाद भी शक्ति कपूर और मिथुन चक्रवर्ती का रिश्ता मजबूत बना रहा. बाद में दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया और अपने-अपने अंदाज में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.

ये भी पढ़ें: करोड़ों की मालकिन हैं हेमा मालिनी, एक साथ बेचे दो अपार्टमेंट, जानें कितनी है नेटवर्थ?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Shakti Kapoor Happy Birthday Shakti Kapoor Shakti Kapoor Mithun Chakraborty Shakti Kapoor Birthday
Advertisment