शोहरत में किसी से कम नहीं हैं Mahesh Babu, हर साल करोड़ों की कमाई करते हैं टॉलीवुड के प्रिंस

Mahesh Babu Net Worth: साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में चलिए उनके इस खास पर जानते हैं उनकी नेटवर्थ के बारे में.

Mahesh Babu Net Worth: साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में चलिए उनके इस खास पर जानते हैं उनकी नेटवर्थ के बारे में.

author-image
Uma Sharma
New Update
birthday special Mahesh Babu is no less famous than anyone else Tollywood Prince earns crores every

Mahesh Babu Net Worth

Mahesh Babu Net Worth: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू आज 9 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. जी हां, फैंस के दिलों पर राज करने वाले महेश बाबू 50 साल के हो गए हैं. महेश बाबू के पिता कृष्णा बाबू तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार रहे हैं और मां विजया निर्मला का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है. बावजूद इसके, महेश बाबू ने अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है.महेश बाबू आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अमीर और लोकप्रिय अभिनेताओं में गिने जाते हैं. तो ऐसे में चलिए उनके इस खास पर जानते हैं उनकी नेटवर्थ के बारे में. 

Advertisment

300 करोड़ रुपये की नेट वर्थ

CAKnowledge की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2024 में महेश बाबू की कुल संपत्ति 270 करोड़ रुपये थी. रॉ डाटा के अनुसार, 2025 में ये बढ़कर करीब 300 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं आपको बता दें कि उनकी सालाना कमाई लगभग 30 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही हैदराबाद के जुबली हिल्स में उनका एक लक्जरी बंगला है जिसकी कीमत लगभग 30 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, बेंगलुरु में भी उनका एक शानदार और कीमती घर है.

फिल्मों और विज्ञापनों से मोटी कमाई

वहीं महेश बाबू एक फिल्म के लिए 60 से 80 करोड़ रुपये तक फीस लेते हैं. साथ ही विज्ञापनों के लिए एक्टर प्रति ब्रांड 10 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. वहीं सोशल मीडिया और अन्य ब्रांड एंडोर्समेंट से भी एक्टर अच्छी खासी कमाई करते हैं.

मल्टीप्लेक्स और रेस्टोरेंट के मालिक

इसके अलावा, साल 2018 में महेश बाबू ने हैदराबाद में एक मल्टीप्लेक्स थिएटर 'AMD Cinemas' खरीदा, जो उनकी सबसे महंगी संपत्तियों में से एक है. साथ ही उन्होंने पत्नी नम्रता शिरोडकर के साथ मिलकर हैदराबाद में एक रेस्टोरेंट 'Minerva Coffee Shop'  भी खोला है.

लक्जरी गाड़ियां, वैनिटी वैन और प्राइवेट जेट

इसके साथ ही महेश बाबू के पास Range Rover और Mercedes-Benz जैसी करोड़ों की लग्जरी कारें हैं. आपको बता दें कि उनकी वैनिटी वैन, जिसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपये है, सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. वहीं उनके पास अपना प्राइवेट जेट भी है, जिसका इस्तेमाल वो ट्रैवलिंग के लिए करते हैं.

प्रोडक्शन हाउस के मालिक

महेश बाबू का अपना प्रोडक्शन हाउस है, जिसका नाम G. Mahesh Babu Entertainment Pvt. Ltd. है. वहीं उन्होंने कई रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में निवेश किया है. साथ ही वो एक NGO 'Heal A Child' भी चलाते हैं और रेनबो हॉस्पिटल्स से जुड़े हुए हैं.

हर साल कमाई का 30% करते हैं दान

महेश बाबू न सिर्फ फिल्मों में बल्कि समाज सेवा में भी आगे हैं. वो अपनी सालाना कमाई का करीब 30% हिस्सा जरूरतमंदों की मदद के लिए दान करते हैं. इससे उनकी दरियादिली और सामाजिक जिम्मेदारी का पता चलता है. साथ ही महेश बाबू ने आंध्र प्रदेश के दो गांवों को गोद लिया है. वो वहां बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं की जिम्मेदारी खुद निभाते हैं.

ये भी पढ़ें: 'जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा', Kapil Sharma को मिली लॉरेंस गैंग से धमकी

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Mahesh Babu latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Mahesh Babu birthday Mahesh Babu net worth Mahesh Babu family mahesh babu films
      
Advertisment