How Saira ali became reena roy: बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने गुड लक के लिए अपना नाम बदल लिया. हर सेलेब्स के नाम बदलने की कोई न कोई कहानी जरूर है.लेकिन जितनी दिलचस्प कहानी रीना रॉय के नाम की है, शायद ही किसी और की होगी. 70 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार रहीं रीना रॉय के बारे में ये बात बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि उनका नाम एक बार नहीं बल्कि दो बार बदला गया है. आइए इसके पीछे की वजह आपको बताते हैं, जो कि हैरान कर देने वाला है.
मां-बाप का तलाक होते ही बदल लिया नाम
रीना रॉय का नाम पहले सायरा अली था. उनके पिता सादिक अली थे, जोकि एक एक्टर थे. लेकिन उनकी मां हिंदू थीं जिनका नाम शारदा राय था. शारदा भी एक एक्ट्रेस रहीं. रीना तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी थीं. वहीं बताया जाता है कि रीना रॉय के माता-पिता का जब तलाक हो गया, तो एक्ट्रेस और उनके भाई-बहनों ने पिता को ठुकरा दिया. उन्होंने उनसे सारे रिश्ते खत्म कर लिए थे, यहां तक कि तलाक होते ही शारदा ने अपने सारे बच्चों का नाम भी बदल दिया. इसके बाद सायरा अली का नाम रूपा राय रख दिया गया.
फिर ऐसे बनीं रीना राय
इसके बाद सायरा अली ने रूपा राय बनकर मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद रीना रॉय को फिल्मों में काम करने का मौका मिला. लेकिन पहली फिल्म में उनके डायरेक्टर बी.आर. ने एक्ट्रेस का नाम भी बदल दिया. उन्होंने उन्हें रूपा राय से रीना रॉय बना दिया. इसके बाद से वह रीना राॅय के नाम से पहचाने जाने लगीं.
शत्रुघन सिन्हा से रहा अफेयर
वहीं नाम को लेकर ही नहीं रीना कि पर्सनल लाइफ भी काफी उथल-पुथल भरी रहीं. शत्रुघन सिन्हा संग उनका अफेयर हो या फिर पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से उनकी शादी दोनों में ही उन्हें धोखा मिला. हालांकि शत्रुघन सिन्हा उनके अफेयर के किस्से आज भी चर्चा में बने रहते हैं. शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय दोनों ने एक साथ कई हिट फिल्मों में काम किया था. फिल्मी पर्दे पर ही नहीं रियल लाइफ में भी दोनो एक दूसरे के प्यार में थे. शत्रुघ्न सिन्हा ( Shatrughan Sinha ) के साथ रीना ने पहली बार 1973 में आई फिल्म 'मिलाप' में साथ काम किया था. लेकिन इस जोड़ी को पहचान मिली सुभाष घई की फिल्म 'कालीचरण' से और इसी फिल्म से दोनों का अफेयर भी शुरू हुआ.
शादी में मिला धोखा
लेकिन उस वक्त शत्रुघ्न सिन्हा एक साथ 2 लड़कियों के प्यार में थे लेकिन बाद में शत्रुघ्न ने रीना रॉय को छोड़कर पूनम सिन्हा से शादी कर ली थी. इससे रीना रॉय को बहुत सदमा लगा था. पूनम सिन्हा से शादी के बाद भी शत्रुघ्न सिन्हा रीना रॉय के नजदीक बने रहे लेकिन जब उनकी पत्नी ने कड़ा ऐतराज जताया तो उन्होंने रीना रॉय का साथ छोड़ दिया. इसके बाद रीना ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी की. लेकिन दोनों की शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और फिर दोनों तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग हो गए.
ये भी पढ़ें- गोविंदा की घर की इज्जत पर नौकर ने डाला था हाथ, की रेप की कोशिश, फिर...