/newsnation/media/media_files/2025/07/22/birthday-special-himesh-reshammiya-love-with-wife-friend-sonia-broke-his-22-year-old-relationship-an-2025-07-22-15-10-38.jpg)
Birthday Special Himesh Reshammiya
Birthday Special: इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं, जो कई बार अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहे हैं. इस खबर में हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे ही सिंगर के बारे में बताने वाले हैं, जो अपनी आवाज से करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. तो चलिए फिर देरी न करते हुए हम आपको उनके बारे में डिटेल में बताते हैं.
कौन है वो सिंगर?
दरअसल, हम जिस स्टार की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपने अंदाज और संगीत से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले हिमेश रेशमिया हैं. जी हां, 23 जुलाई 1973 को मुंबई में जन्मे हिमेश ने न सिर्फ म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर और एक्टर के रूप में सफलता हासिल की, बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी वो हमेशा चर्चा में रहे. ऐसे में आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताते हैं उनकी लव लाइफ से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें, जो शायद ही आपको मालूम हो.
पहली पत्नी के साथ 22 साल का रिश्ता
हिमेश रेशमिया ने साल 1995 में कोमल नाम की लड़की से शादी की थी. दोनों का एक बेटा भी है. कई सालों तक सब कुछ नार्मल रहा, लेकिन 2017 में हिमेश और कोमल का तलाक हो गया. हिमेश ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ये फैसला आपसी सहमति से लिया गया और वो दोनों अपने बेटे की परवरिश में बराबर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
सोनिया कपूर की एंट्री और बदलती कहानी
हिमेश की जिंदगी में दूसरी महिला के तौर पर आईं सोनिया कपूर, जो टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस रह चुकी हैं. वहीं चौंकाने वाली बात ये है कि सोनिया और कोमल पहले से दोस्त थीं और उनका घर भी एक ही बिल्डिंग में था. सोनिया का हिमेश के घर अक्सर आना-जाना होता था. यहीं से हिमेश और सोनिया की मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ. कहा जाता है कि 2006 में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और उनका अफेयर करीब 11 साल तक चला, लेकिन इस दौरान कोमल को इसका अंदाजा नहीं था.
22 साल पुरानी शादी तोड़ी
जिसके बाद साल 2017 में हिमेश ने कोमल से तलाक लेकर सोनिया कपूर से शादी कर ली. इस फैसले ने जहां कोमल को बड़ा झटका दिया, वहीं हिमेश ने इसे पूरी तरह आपसी सहमति से लिया गया फैसला बताया. हिमेश और सोनिया आज एक खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Special Ops 2 का ये एक्टर कभी हो गया था कंगाल, परिवार के साथ गोदाम में गुजारने पड़े थे डेढ़ साल, अब छलका दर्द