/newsnation/media/media_files/2025/08/21/birthday-special-devoleena-bhattacharjee-and-pavitra-punia-were-born-on-same-day-are-famous-for-thei-2025-08-21-18-50-54.jpg)
Birthday Special
Birthday Special: टीवी इंडस्ट्री में हर दिन नए चेहरे नजर आते हैं लेकिन कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जो न सिर्फ पर्दे पर, बल्कि असल जिंदगी में भी लोगों का दिल जीत लेते हैं. ये कलाकार सिर्फ अपनी खूबसूरती या एक्टिंग के लिए नहीं, बल्कि अपनी निडरता, ईमानदारी और बेबाकी के लिए पहचान बनाते हैं. ऐसी ही दो नामचीन हस्तियां हैं पवित्रा पुनिया और देवोलीना भट्टाचार्जी. आपको बता दें कि आज 22 अगस्त को पवित्रा पुनिया और देवोलीना भट्टाचार्जी अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं दोनों एक्ट्रेसेस के बारे में कुछ बाते...
इन दोनों एक्ट्रेसेस ने अपने-अपने दमदार किरदारों के जरिए टीवी दर्शकों का दिल जीता है और रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में भी अपनी खुलकर बात रखने के तरीके से खूब तारीफें बटोरी हैं. इन्होंने बार-बार ये साबित किया है कि महिलाएं सिर्फ पर्दे की शोभा नहीं, बल्कि समाज में मजबूत आवाज बनकर भी सामने आ सकती हैं.
नेहा सिंह से पवित्रा पुनिया बनने तक का सफर
पवित्रा पुनिया का असली नाम नेहा सिंह है. उनका जन्म 22 अगस्त 1986 को उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में हुआ, लेकिन परवरिश दिल्ली में हुई. बचपन से ही आत्मविश्वासी और तेज-तर्रार स्वभाव की पवित्रा ने आईपीएस बनने का सपना देखा और इसके लिए डेढ़ साल तक यूपीएससी की तैयारी भी की. हालांकि, किस्मत उन्हें मनोरंजन की दुनिया में ले आई.
‘स्प्लिट्सविला 3’ से पहली बार मिली पहचान
उन्होंने हॉस्पिटैलिटी में डिप्लोमा किया और मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. साल 2009 में एमटीवी के रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला 3’ से उन्हें पहली बार पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने 2010 में टीवी शो ‘गीत – हुई सबसे पराई’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. इसके बाद पवित्रा ने ‘लव यू जिंदगी’, ‘सवारे सबके सपने प्रीतो’, ‘ये है मोहब्बतें’, ‘नागिन 3’, ‘कवच’, ‘कलीरें’, और ‘बालवीर रिटर्न्स’ जैसे कई लोकप्रिय शोज में दमदार भूमिकाएं निभाईं. खासतौर पर ‘बालवीर रिटर्न्स’ में तिम्नासा का खलनायिका किरदार बच्चों के बीच बेहद लोकप्रिय हुआ.
लेकिन असली राष्ट्रीय पहचान पवित्रा को मिली ‘बिग बॉस 14’ के जरिए, जहां उन्होंने दिखा दिया कि वो पर्दे के बाहर भी उतनी ही मजबूत और निर्भीक हैं. शो में राहुल वैद्य के साथ उनके विवाद और उनका डायलॉग 'तुम्हारे जैसे मर्द औरतों को बदनाम करते हैं' – आज भी सोशल मीडिया पर चर्चा में रहता है. उन्होंने हर मौके पर खुद पर लगे सवालों का डटकर सामना किया और अपनी सच्चाई के लिए खड़ी रहीं.
गोपी बहू से बेबाक रियलिटी स्टार तक
वहीं बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी का जन्म 22 अगस्त 1985 को असम के शिवसागर में हुआ था. एक बंगाली-असमिया परिवार से ताल्लुक रखने वाली देवोलीना एक जानी मानी भरतनाट्यम डांसर हैं. पढ़ाई में भी अव्वल रहीं देवोलीना ने दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) से ज्वेलरी डिजाइनिंग का कोर्स किया और एक ज्वेलरी कंपनी में डिजाइनर के तौर पर काम भी किया.
लेकिन साल 2010 में ‘डांस इंडिया डांस 2’ के जरिए उन्होंने टीवी की दुनिया में एंट्री ली. उनकी किस्मत तब बदली जब 2012 में ‘साथ निभाना साथिया’ में उन्हें ‘गोपी बहू’ का किरदार मिला. इससे पहले ये किरदार जिया मानेक निभा रही थीं, लेकिन देवोलीना ने इस भूमिका को इतने बेहतरीन तरीके से निभाया कि वो दर्शकों की चहेती बन गईं. उन्होंने पांच साल तक ये किरदार निभाया और घर-घर में पहचानी जाने लगीं. इसके अलावा, उन्होंने ‘मीठा झूठ’, ‘पहला दूसरा मौका’, ‘दिल दियां गल्लां’, ‘छठी मैया की बिटिया’ जैसे प्रोजेक्ट्स में भी शानदार काम किया.
शमिता शेट्टी के साथ बहस और रश्मि देसाई के साथ दोस्ती
देवोलीना ने ‘बिग बॉस’ के तीन सीजन- 13, 14 और 15 में हिस्सा लिया, और इस शो की पहली महिला कंटेस्टेंट बनीं जो तीन बार इसका हिस्सा बनीं. ‘बिग बॉस 15’ में शमिता शेट्टी के साथ उनकी बहस और रश्मि देसाई के साथ दोस्ती में आई दरार खूब चर्चा में रही. शो के दौरान उन्होंने कई बार ये साबित किया कि सही के लिए खड़ा होना, चाहे सामने दोस्त हो या कोई बड़ा नाम जरूरी है.
ये भी पढ़ें: 'अलर्ट रहना पड़ता था', श्रीदेवी से कम बातचीत करते थे सनी देओल, इस चीज से लगता था एक्टर को डर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us