Bipasha Basu ने Mika Singh को दिया करारा जवाब! शेयर की ये पोस्ट

Bipasha Basu And Mika Singh: हाल ही में मीका सिंह ने बिपाशा बसु को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया था, जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है.

Bipasha Basu And Mika Singh: हाल ही में मीका सिंह ने बिपाशा बसु को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया था, जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है.

author-image
Uma Sharma
New Update
eszf

image source social media

Bipasha Basu And Mika Singh: मीका सिंह ने हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया था. जिसके बाद हर कोई हैरान हो गया है. मीका सिंह ने एक्ट्रेस को लेकर कहा था कि बिपाशा को उनकी वजह से फिल्में नहीं मिल पा रही हैं और इसलिए वो घर बैठने के लिए मजबूर हैं. वहीं अब सिंगर के इस पोस्ट के बाद बिपाशा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने सिंगर का नाम न लेते हुए उन्हें इनडायरेक्टली टॉक्सिक बता दिया है.  

Advertisment

बिपाशा बसु ने शेयर किया ये क्रिप्टिक पोस्ट 

जी हां, मीका सिंह के बयान के बाद अब बिपाशा बसु ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.  एक्ट्रेस ने इस पोस्ट के जरिए मीका सिंह के बयानों का जवाब दिया है. दरअसल, बिपाशा ने अपनी इंटाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है. उसकी इस पोस्ट में लिखा है, 'टॉक्सिक लोग अराजकता फैलाते हैं, उंगली उठाते हैं, दोष दूसरों पर मढ़ते हैं और जिम्मेदारी लेने से बचते हैं.'

g

पोस्ट के कैप्शन में बिपाशा ने दी ये सलाह

वहीं जब मीका सिंह ने कारण सिंह ग्रोवर और बिपाशा के प्रोफेशनल विहेवियर पर सवाल उठाए और कहा कि वो दोनों अपनी बदौलत ही आज घर पर बैठने के लिए मजबूर हैं. ऐसे में अब बिपाशा बसु ने अपनी इस पोस्ट के साथ एक नोट भी शेयर किया है. एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'टॉक्सिसिटी और नेगेटिविटी से दूर रहे हैं, गॉड ब्लेस ऑल दुर्गा दुर्गा.’ 

मीका सिंह ने बिपाशा पर लगाए आरोप 

वहीं आपको बता दें कि मीका सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी वेब सीरीज ‘डेंजरस’ का किस्सा बताते हुए कारण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु को लेकर कई शॉकिंग किए थे. इसके साथ मीका ने कपल पर कई आरोप भी लगाए हैं. मीका ने कहा, 'आप सोचते हैं कि वो आज बेरोजगार क्यों हैं?' इसके आगे मीका ने कहा कि, 'मेरी फिल्म का 4 करोड़ रूपये का बजट था, लेकिन बिपासा और कारण की वजह से ये बजट 14 करोड़ के करीब पहुंच गया था. 

ये भी पढ़ें: March OTT Release: काफी मजेदार होगा मार्च का महीना, नेटफ्लिक्स पर रिलीज होंगी ये 5 फिल्में

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Bipasa Basu Bipasa Basu post Mika Singh
      
Advertisment