/newsnation/media/media_files/2025/08/14/bipasha-mrunal-2025-08-14-10-51-39.jpg)
Bipasha-Mrunal Photograph: (Social Media)
Bipasha Basu Reply Mrunal Thakur: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है. इन दिनों सन ऑफ सरदार 2 एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का एक पुराना वीडियो चर्चा का हिस्सा बना हुई है. ये वीडियो तब का है, जब मृणाल अपना पहला टीवी शो कुमकुम भाग्य कर रही थीं. तब मृणाल ने बिपाशा बसु की बॉडी पर कमेंट किया था और उनकी खूब आलोचना की थी. ऐसे में अब बिपाशा बसु बुरी तरह से भड़क गई है और उन्होंने इसे लेकर अपना रिएक्शन दिया है. चलिए जानते हैं, राज एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा.
मृणाल पर भड़कीं बिपाशा?
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/08/14/bipasha-1-2025-08-14-11-03-42.jpg)
मृणाल ठाकुर का वीडियो वायरल होने के बाद हाल ही में बिपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा- 'मजबूत महिलाएं एक-दूसरे को ऊपर उठाती हैं.' एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'सभी खूबसूरत महिलाएं अपनी मांसपेशियों को मजबूत बनाइए।. हम सबको स्ट्रांग होना चाहिए. मसल्स आपके शरीर और आपके दिमाग को अच्छा बनाती हैं. इस पुरानी सोच को दिमाग से निकाल दीजिए कि महिलाएं मजबूत या शारीरिक रूप से मजबूत नहीं होनी चाहिए.' बता दें, इस दौराम बिपाशा ने किसी का नाम मेंशन नहीं किया. लेकिन मृणाल के एक्ट्रेस की बॉडी पर कमेंट करने के बाद ही बिपाशा ने ये पोस्ट किया है.
मृणाल ठाकुर ने क्या कहा था?
दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में मृणाल के को-स्टार उनसे कहते है कि वो बिपाशा को आइडलाइज करते हैं. इसके बाद मृणाल जवाब में कहती हैं- 'क्या तुम एक ऐसी लड़की से शादी करना चाहते हो जो मर्दाना दिखती है?जाओ, कर लो बिपाशा से शादी. लेकिन उनकी मांसपेशियां मर्दाना टाइप दिखाई देती हैं.' इसके बाद मृणाल, बिपाशा से खुद को कंपेयर करते हुए कहती हैं- 'मैं बिपाशा से बहुत बेहतर दिखती हूं, ओके.' बता दें, एक्ट्रेस का ये वीडियो वायरल होने के बाद से बिपाशा के फैंस मृणाल को ट्रोल कर रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में मृणला को सन ऑफ सरदार 2 में देखा गया वहीं, बिपाशा लंबे समय से फिल्मों से गायब है और जल्द कमबैक करने वाली हैं.
ये भी पढ़ें- 60 करोड़ के फ्रॉड केस में फंसे शिल्पा और राज कुंद्रा, कारोबारी ने कपल पर निजी खर्चों में पैसे उड़ाने का लगाया आरोप
ये भी पढ़ें-War 2 सिनेमाघरों में हुई रिलीज, जानें पहले दिन कितने नोट छापेगी ऋतिक-NTR की फिल्म?