60 करोड़ के फ्रॉड केस में फंसे शिल्पा और राज कुंद्रा, कारोबारी ने कपल पर निजी खर्चों में पैसे उड़ाने का लगाया आरोप

Shilpa Shetty-Raj Kundra: शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ मुंबई के एक कारोबारी ने 60 करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. चलिए पूरा मामला जानते हैं.

Shilpa Shetty-Raj Kundra: शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ मुंबई के एक कारोबारी ने 60 करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. चलिए पूरा मामला जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Shilpa Shetty-Raj Kundra

Shilpa Shetty-Raj Kundra Photograph: (Social Media)

Shilpa Shetty-Raj Kundra: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं. कपल पर मुंबई के बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. दीपक कोठारी (Deepak Kothari) लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विस के डायरेक्टर हैं और उनका कहना है कि दोनों शिल्पा और राज ने मिलकर उन्हें 60 करोड़ रुपए से ज्यादा का चूना लगाया है. चलिए जानते हैं, पूरा मामला.

दीपक कोठारी ने किया ये दावा

Advertisment

दीपक कोठारी ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्होंने साल 2015 से 2023 के बीच कंपनी के बिजनेस को बढ़ाने के लिए कुल 60.48 करोड़ रुपये निवेश किए, साथ ही 3.19 लाख रुपये स्टांप ड्यूटी के रूप में भी चुकाए. तब  शिल्पा शेट्टी इस कंपनी की डायरेक्टर थीं और उनके पास 87 फीसदी से ज्यादा शेयर थे.

दीपक ने दावा किया कि एजेंट राजेश आर्य ने  उन्हें कंपनी के लिए 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर 75 करोड़ रुपये के लोन का प्रस्ताव दिया था. कोठारी से वादा किया गया था कि उन्हें पैसा समय पर वापस मिल जाएगा. लेकिन शिकायतकर्ता के अनुसार उन्हें पैसा नहीं लौटाया गया और कपल ने इसे अपने निजी खर्चों में उड़ा दिया. 

कई बार मांगने पर भी नहीं मिले पैसे

दीपक कोठारी के अनुसरा, शिल्पा शेट्टी ने अप्रैल 2016 में उन्हें व्यक्तिगत गारंटी भी दी थी. लेकिन सितंबर 2016 में एक्ट्रेस ने कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया. इसके तुरंत बाद कंपनी के खिलाफ 1.28 करोड़ रुपये के दिवालियापन का मामला भी सामने आया था. इसके बारे में कोठारी को कोई जानकारी नहीं थी. दीपक के अनुसार उनके कई बार अनुरोध करने के बावजूद भी उन्हें पैसे नहीं लौटाए गए, ऐसे में उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. अब इस मामले की जांच मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) कर रही है. 

राज और शिल्पा के वकील ने क्या कहा?

दूसरी ओर शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के वकील प्रशांत पाटिल ने इन आरोपों का खंडन किया है. उनका कहना है कि इस मामले में पहले ही अक्टूबर 2024 में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में फैसला हो चुका है. उन्होंने यह भी कहा कि EOW को सभी आवश्यक दस्तावेज सौंप दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि ये  सिर्फ बदनाम करने के उद्देश्य से बनाया गया है, जो एक निराधार और दुर्भावनापूर्ण मामला है. शिल्पा के वकील ने ये भी कहा कि उनकी ओर से दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई शुरू की जा रही है. 

ये भी पढ़ें- War 2 सिनेमाघरों में हुई रिलीज, जानें पहले दिन कितने नोट छापेगी ऋतिक-NTR की फिल्म?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi shilpa shetty Raj Kundra actress shilpa shetty Shilpa Shetty Raj Kundra
Advertisment