'तौबा-तौबा ये क्या पहन लिया', अरबपति बिजनेसमैन की बेटी के स्टाइल ने लोगों के उड़ाए होश, पहनी ऐसी ड्रेस दिख गया सबकुछ!

Tania Shroff Bold look: सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की एक्स रह चुकीं अरबपति बिजनेसमैन की बेटी और डिजाइनर तानिया श्रॉफ इस वक्त अपने एक आउटफिट को लेकर चर्चा में हैं. उनके आउटफिट ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-24-Oct-2024-10-41-AM-4150

तानिया का दिखा हद से ज्यादा बोल्ड लुक

Tania Shroff Bold look: बॉलीवुड हसीनाएं तो अक्सर ही अपने लुक्स के चलते सुर्खियों में छा जाती हैं. हालांकि इस वक्त एक अरबपति बिजनेसमैन की बेटी और डिजाइनर तानिया श्रॉफ अपने लेटेस्ट लुक की वजह से इंटरनेट पर छाई हुई हैं. स्लिट कट गाउन में तानिया श्रॉफ ने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी है. उनका ये आउटफिट लोगों के होश उड़ा रहा है. 

Advertisment

तानिया का दिखा हद से ज्यादा बोल्ड लुक

दरअसल, हाल ही में अरबपति बिजनेसमैन जयदेव श्रॉफ की बेटी और अहान शेट्टी की एक्स गर्लफ्रेंड रहीं तानिया श्रॉफ एक फैशन इवेंट में पहुंची थीं. इस इवेंट का उनका लुक सामने आया, जिसे देख लोगों की आंखें खुली की खुली रह गई. ब्लैक स्लिट कट गाउन में तानिया अपनी किलर अदाएं दिखाकर सोशल मीडिया पर आग लगा दिया है. उनके इस ड्रेस में कटआउट डिजाइन दिया है, जो उनके ग्लैम कोशेंट को और बढ़ा रहा है. हसीना ने इस लुक को स्टाइल भी इस तरह से किया है कि सबका ध्यान सिर्फ उनकी आउटफिट की ओर ही जा रहा है. तानिया के इस लुक के सामने तो बी-टाउन की हीरोइन भी ग्लैमर भी फेल हो गया. जहां देखो इस वक्त वहां तानिया के इस हाॅट लुक की ही चर्चा हो रही है. 

यूजर्स के काॅमेंट

MixCollage-24-Oct-2024-10-35-AM-8008

हालांकि तानिया का हद से ज्यादा बोल्ड दिखना कुछ लोगों को रास नहीं आया है और लोगों ने इस लुक को लेकर उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया. एक यूजर ने लिखा- 'ये हमेशा ऐसे कपड़े क्यों पहनती हैं?' एक ने लिखा- 'ये क्या ड्रेस है ब्लैक टेबल क्लॉथ को स्टिच कर दिया बस', एक यूजर ने लिखा है- 'पैंट गलती से घर पर भूल गई क्या?', एक यूजर ने लिखा है- 'वह अमीर है, वह इसी तरह कपड़े पहनती है, चाहे हमें यह पसंद हो या नहीं.' वहीं एक यूजर ने तानिया को ट्रोल करते हुए लिखा है- 'ये स्टाइल नहीं अश्लीलता है.' इसी तरह तमाम यूजर्स तानिया को उनके इस लुक के लिए खरी-खोटी सुनाते नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- डिंपल कपाड़िया ने सरेआम बेटी ट्विंकल को किया जलील, लोग बोलने लगे घमंडी, देखें एक्ट्रेस का ये वायरल वीडियो

latest-news Entertainment News Tania shroff Photo Tania Shroff Viral Video
      
Advertisment