डिंपल कपाड़िया ने सरेआम बेटी ट्विंकल को किया जलील, लोग बोलने लगे घमंडी, देखें एक्ट्रेस का ये वायरल वीडियो

Dimple Kapadia Viral Video: डिंपल कपाड़िया हाल ही में एक इवेंट में पहुंची थीं. इस दौरान उनके साथ बेटी ट्विंकल खन्ना और दामाद अक्षय कुमार भी नजर आएं. डिंपल ने इस इवेंट में बेटी ट्विंकल संग कुछ ऐसा किया, जिसकी वजह से लोग उन्हें घमंडी बोलने लगें.

Dimple Kapadia Viral Video: डिंपल कपाड़िया हाल ही में एक इवेंट में पहुंची थीं. इस दौरान उनके साथ बेटी ट्विंकल खन्ना और दामाद अक्षय कुमार भी नजर आएं. डिंपल ने इस इवेंट में बेटी ट्विंकल संग कुछ ऐसा किया, जिसकी वजह से लोग उन्हें घमंडी बोलने लगें.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-10-24T100212.520

डिंपल ने सरेआम बेटी ट्विंकल को किया जलील

Dimple Kapadia Viral Video: डिंपल कपाड़िया हाल ही में अपनी फिल्म 'गो नोनी गो' की स्क्रीनिंग अटेंड करने पहुंचे थीं. इस दौरान व्हाइट लेयर्ड ड्रेस के साथ ब्राउन जैकेट पहने डिंपल काफी खूबसूरत नजर आईं. वहीं इस इवेंट में  डिंपल के साथ  बेटी ट्विंकल खन्ना और दामाद अक्षय कुमार भी पहुंचे थें. इस दौरान ट्विंकल येलो साड़ी में नजर आईं तो वहीं अक्की ग्रे कलर के सूट में काफी डैशिंग दिखे. इसी दौरान सरेआम डिंपल अपनी बेटी को जलील करती नजर आईं. 

Advertisment

सरेआम डिंपल ने बेटी का उड़ाया मजाक

अब आप सोच रहे होंगे कि भला एक मां अपनी बेटी को कैसे जलील कर सकती है. लेकिन हां, ये सच है कि डिंपल ने सरेआम अपनी बेटी ट्विंकल की मीडिया को सामने खींचाई की है. इस दौरान का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें डिंपल पपाराजी के सामने अपनी बेटी के लिए कुछ ऐसा कहती नजर आ रही हैं, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गई हैं. 

डिंपल ने बेटी के लिए कही ये बात

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब पैप्स इवेंट के दौरान डिंपल से बेटी ट्विंकल के साथ पोज देने के लिए कहते हैं तो पपाराजी की रिक्वेस्ट डिंपल को पसंद नहीं आई, और उन्होंने मजाक-मजाक में ही अपनी बेटी ट्विंकल को सबके सामने ट्रोल कर दिया. उन्होंने कहा कि 'मैं जूनियर्स के साथ पोज नहीं देती, सिर्फ सीनियर्स के साथ पोज देती हूं.' डिंपल का ये अंदाज देख जहां पपाराजी हंस पड़े, वहीं यूजर्स हैरान रह गए और उन्हें घमंडी बोलने लगें. वहीं कुछ लोगों ने तो डिंपल की तुलना जया बच्चन के साथ करनी शुरू कर दी.

यूजर्स के कमेंट

MixCollage-24-Oct-2024-09-57-AM-1670

एक यूजर ने डिंपल के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- 'हे भगवान! इतना घमंड', एक यूजर ने लिखा 'डिंपल को डर है कि कहीं जूनियर्स के साथ पोज देने में उनकी असली उम्र न दिख जाए.'वहीं कई यूजर्स ने डिंपल की तुलना जया बच्चन से करने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'उम्र के साथ हर कोई जया बच्चन बनता जा रहा है.' तो वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'आ गई जया बच्चन 2.0..' इसी तरह से तमाम यूजर्स डिंपल को ट्रोल कर रहे हैं. 

फिल्म के बारे में 

'गो नानी गो' की बात करें, तो मॉम डिंपल की इस फिल्म को ट्विंकल खन्ना ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया ने मुख्य भूमिका निभाई है. यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है. फिल्म में मानव कौल और अथिया शेट्टी भी हैं.

ये भी पढ़ें- Sapna Choudhary ने गुलाबी सूट पहन स्टेज पर गिराई बिजली, होवे गुदगुदी मैं मर जाउंगी पर दिखाया मस्त डांस

Entertainment News in Hindi Viral Video Bollywood News latest-news Dimple Kapadia Twinkle Khanna dimple kapadia daughter akshay Kumar Twinkle Khanna photo akshay Kumar Twinkle Khanna news
      
Advertisment