1 रुपये में फिल्म साइन कर किंग बना ये बिहारी एक्टर, 30 साल से इंडस्ट्री पर कर रहा राज

Birthday Special: इस खबर में हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने एक समय में सिर्फ 1 रुपये में फिल्म साइन की थी और अब वो इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं.

Birthday Special: इस खबर में हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने एक समय में सिर्फ 1 रुपये में फिल्म साइन की थी और अब वो इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bihari actor manoj bajpayee signing a 27 years old cult film for Rs 1 now he ruling industry for 30 years

Birthday Special

Birthday Special: बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर रहे हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद कड़ी मेहनत करके लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई. ऐसे में हम आपसे जिस एक्टर के बारे में बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं, बल्कि मनोज बाजपेयी हैं. जी हां, मनोज ने अपनी एक्टिंग से करोड़ों फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. वहीं एक्टर ने एक ऐसी कल्ट फिल्म में काम किया है, जिसे उन्होंने सिर्फ एक रुपये में साइन किया था. इस बात को काफी कम लोग जानते हैं. आइए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

दरअसल, मनोज बाजपेयी 23 अप्रैल यानी बुधवार को अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में उनके इस खास दिन पर हम आपको बताएंगे एक्टर की उस फिल्म के बारे में, जो आजतक लोगों को खूब पसंद आती है. वहीं मनोज की ये मूवी हिंदी सिनेमा की कल्ट भी फिल्म कहलाई जाती है. 

मनोज बाजपेयी ने इस फिल्म के लिए थे एक रुपये 

यूं तो बॉलीवुड में कई गैंगस्टर वाली फिल्म बनी है, जो लोगों को खूब पसंद भी आती हैं.. लेकिन एक फिल्म साल 1998 में बनी, जिसका नाम 'सत्या' था. ये मनोज बाजपेयी की जिंदगी के लिए मील का पत्थर साबित हुई. जी हां, इस फिल्म ने एक्टर को सिनेमा की दुनिया में 27 साल पहले ही अमर कर दिया था. लेकिन इस बात को बेहद कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म को मनोज ने सिर्फ एक रुपये में साइन किया था. इस बात का खुलासा का डायरेक्टर हंसल मेहता ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किया था. 

हंसल मेहता ने इंटरव्यू में बताया कि 'हम शराब पी रहे थे और देर रात में मैंने मनोज को साइन किया था'. उन्होंने कहा, 'मैंने सिंबल के तौर पर मनोज को केवल 1 रुपये की फीस दी थी.'

अनुराग कश्यप ने लिखी थी स्क्रिप्ट

उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि 'अनुराग कश्यप को फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने के लिए दी थी, उसे रेंट देना था. इसलिए मैंने उसे 15 हजार रुपये दिए थे और फिर उसने केवल 24 घंटे में स्क्रीनप्ले लिख दिया था, जिसके बाद मैंने पूरी फिल्म की स्क्रिप्ट 350 पेज लिखने के लिए 75 हजार रुपये की फीस दी. वहीं अनुराग कश्यप के साथ सौरभ शुक्ला ने भी साथ मिलकर कहानी लिखी थी, लेकिन उन्हें इसके लिए फीस नहीं दी गई थी.' 

ये भी पढ़ें: 'कब तक अपने ही देश में डरकर जिएंगे', पहलगाम हमले पर गुस्से में बॉलीवुड स्टार्स, किया ऐसा रिएक्ट

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Manoj Bajpayee latest entertainment news Manoj Bajpayee latest news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Actor Manoj Bajpayee Manoj Bajpayee Film Bollywood actor manoj bajpayee birthday special Manoj Bajpayee instagram manoj bajpayee birthday
Advertisment