New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/22/HGHL5DV6De4kpJmfjNHm.jpg)
Biggest Horror Movie
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Biggest Horror Movie
Biggest Horror Movie: सस्पेंस थ्रिलर हो या फिर रोमांस दर्शक कई तरह कि फिल्मों को देखना पसंद करते हैं. वहीं. हॉरर फिल्मों का भी क्रेज कुछ अलग ही है. कई डरावनी फिल्में ऐसी है जो सच्ची घटनाओं पर बनती है, कुछ किताबी दुनिया, तो कुछ कहानी बनाई जाती है. फिल्म तो आकर चली जाती है, लेकिन उसे देखने वाले लोगों के अंदर से खौफ वैसा ही रहता है. आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं. जो इतनी ज्यादा डरावनी है कि अगर आपने देख लेंगे तो घर में अकेले रुक नहीं पाएंगे.
हम बात कर रहे हैं, साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'बारबेरियन' (Barbarian) की, जिसकी कहानी इतनी ज्यादा असली लगती है कि आपको डर का असल में एहसास होगा. अगर आपने ये देख ली तो घर पर अकेले रहना मुश्किल हो जाएगा. ये फिल्म को देख आपके हाथ-पैर कांपने लगेंगे. फिल्म की कहानी एक महिला पर बेस्ड है जो किराए के घर पर शिफ्ट होती है. वहां, पहले से एक आदमी रह रहा होता है. फिर दोनों के साथ उस घर में ऐसी-ऐसी घटनाएं होती हैं जो उनकी जिंदगी ही पलट देती है.
सस्पेंस और हॉरर से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. दर्शकों सिनेमाघरों में चीखने पर मजबूर हो गए थे. इस फिल्म का बजट 4 मिलियन था और इसने 45 मिलियन की कमाई की थी. ये साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर फिल्म थी. फिल्म के बारे में बताए तो इसे जैक ग्रेगर ने डायरेक्ट किया था. वहीं, फिल्म में जॉर्जिना कैम्पबेल, बिल स्कार्सगार्ड और जस्टिन लॉन्ग जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म अगर आपने अब तक नहीं देखी है तो इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- एक्टर को 14 बार किया Kiss, भर-भरके दिए मेकआउट सीन्स, एक्ट्रेस बोलीं- 'अपमानित महसूस...'