Advertisment

BB 15: Shamita Shetty पर फूटा Salman Khan का गुस्सा

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के प्रोमो में शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) अभिजीत बिचुकले और शमिता शेट्टी पर नाराज होते दिखाई दे रहे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
salman khan angry

BB 15: Shamita Shetty पर फूटा Salman Khan का गुस्सा( Photo Credit : फोटो - @bigboss15khabriii Instagram)

Advertisment

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में दर्शकों को हर दिन हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में नए साल को लेकर भी की तैयारियां की गई हैं जिसमें कई सितारे चार चांद लगाएंगे. शो का इस हफ्ते वीकेंड का वार शुक्रवार से देखने को मिलने वाला है. शो में आज मौज मस्ती और धमाल के साथ-साथ रोना-धोना भी दिखाई देगा. शो में सलमान खान का एंग्रीमैन अवतार दिखने वाला है. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के कंटेस्टेंट्स की हरकतों की वजह से सलमान खान को गुस्सा आएगा और वो अपना आपा खो बैठेंगे. शो से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सलमान, शमिता शेट्टी पर चिल्लाते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड को मिली नई 'क्वीन', 1000 करोड़ की कमाई कर कंगना को छोड़ेगी पीछे

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bigg Boss 15 Updates! 🔥 (@biggboss15khabrii)

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के प्रोमो में शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) अभिजीत बिचुकले और शमिता शेट्टी पर नाराज होते दिखाई दे रहे हैं. शो के खिलाड़ियों के बर्ताव से सलमान खान (Salman Khan) इतना परेशान हो जाते हैं कि लोगों पर गुस्साने लगते हैं. वीडियो में सलमान खान कहते हैं, 'टास्क रद्द कराने में आप लोगों ने PHd भी कर ली है. टास्क अगर संचालक रद्द कराए तो बहुत गलत है. कंटेस्टेंट अगर टास्क रद्द कराए तो ठीक है.'

इसके साथ ही सलमान खान शमिता शेट्टी को कहते हैं कि उनका राखी सावंत के प्रति व्यवहार गलत है. इसके बाद शमिता कहती हैं, 'मैं सेम एटिट्यूड के साथ किसी और पर नहीं चढ़ने वाली हूं. आप मुझे कह रहे हैं कि मेरा एटिट्यूड इसके साथ गलत है. मुझे नहीं पता.' बता दें कि शमिता अक्सर ही सलमान खान के गुस्से का शिकार हो जाती हैं. इससे पहले वाले वीकेंड के वार में भी शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) पर सलमान खान का गुस्सा फूटा था. आज के एपिसोड में शो में पलक तिवारी, धर्मेंद्र, भारती सिंह, अनु मलिक समेत कई सितारे नजर आएंगे.

Source : News Nation Bureau

bigg boss 15 Weekend Ka Vaar Salman Khan Shamita Shetty
Advertisment
Advertisment
Advertisment