Advertisment

Rakhi Sawant ने Rashmi और Umar को देखा क्लोज, मचाया Big Boss के घर में तहलका

बिग बॉस 15 के नवीनतम एपिसोड में, रश्मि और उमर को एक सोफे पर बैठे और खेल के प्रति देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattarcharjee) के रवैये पर चर्चा करते हुए देखा गया है.

author-image
Radha Agrawal
New Update
Rashmi- Umar

Rashmi- Umar( Photo Credit : Still Images)

Advertisment

बिग बॉस 15 (Big Boss 15) के घर में अक्सर छोटी- मोती नोकझोक देखने को मिलती ही रहती है. कभी कंटेस्टेंट्स के बीच में लड़ाई- झगड़े तो कभी किसी कपल की डेट, हमेशा ही कुछ न कुछ लगा ही रहता है. बिग बॉस 15 रियलिटी शो ने हमें मनमोहक जोड़ों का एक समूह दिया है, और ऐसा लगता है कि करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश (Karan Kundra, Tejasswi Prakash) के बाद, 15 वां सीज़न हमें एक और लवबर्ड्स देने के लिए तैयार है, वे कोई और नहीं बल्कि उमर रियाज़ (Umar Riyaz) और रश्मि देसाई (Rashmi Desai) हैं.  बिग बॉस 15 के नवीनतम एपिसोड में, रश्मि और उमर को एक सोफे पर बैठे और खेल के प्रति देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattarcharjee) के रवैये पर चर्चा करते हुए देखा गया है. बातचीत के दौरान उमर जहां सोफे पर बैठे थे, वहीं रश्मि आर्मरेस्ट पर बैठी थीं. 

थोड़ा ही बीतता है कि रश्मि देसाई उमर के पास जाती हैं और उनके गले लग जाती हैं. इसी दौरान राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने उन्हें ऐसा करते हुए देख लिया. रश्मि और उमर ने एक-दूसरे को गले भी लगाकर आराम से बैठ गए, जिसे देखकर राखी उनसे सवाल करती हैं, “लव लापता हो रहा है यहां? (क्या तुम दोनों के बीच कुछ चल रहा है)." मजाक में जवाब देते हुए उमर ने राखी को कहा, "सर्दी है इसलिए गर्मी की जरूरत है. जब मुझे गर्मी लगेगी, तो मैं चल हट कहूंगा".  राखी, जो बिग बॉस के घर में अपने तीखे जवाबों के लिए जानी जाती हैं, कहती हैं, "क्या रश्मि रेशम का कंबल है?". 

यह भी पढ़ें: सारा अली खान ने दिखाया कैसे हुई 'Atrangi Re' की शूटिंग, BTS वीडियो वायरल

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

आपको बता दें हाल ही में बिग बॉस 15 का एक प्रोमो लॉन्च हुआ है जिसमें रश्मि और तेजस्वी के बीच हाई- वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाल है. हल ही में रश्मि और देवोलीना के बीच दरार आने के बाद अब रश्मि और तेजश्वी के बीच ड्रामा होने वाला है. दरअसल बात ये है कि प्रोमो के मुताबिक तेजस्वी उमर से पूछती हैं कि क्या तुम रश्मि बिग बॉस के घर के बाहर जाकर एक दूसरे को डेट करोगे. इतना होते ही रश्मि देसाई भड़क गई कि तेजस्वी ने कैसे उनसे पर्सनल सवाल कर दिए. इसके बाद से दोनों में भयंकर लड़ाई हो जाती है. 

umar riaz Tejasswi Prakash bigg boss troll Rakhi sawant Instagram action Devoleena Bhattacharjee Rashmi Desai bigg boss fights bigg boss 15 Shamita Shetty
Advertisment
Advertisment
Advertisment