Advertisment

Munisha Khatwani Evicted: बिग बॉस से बाहर हुईं मुनीषा खटवानी, जानें कैसा रहा शो में उनका सफर

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में इस बार अधिकतर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंटेस्टेंट्स बनकर आए हैं.

Advertisment
author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Bigg Boss OTT 3

Bigg Boss OTT 3 ( Photo Credit : social media)

Advertisment

Munisha Khatwani Evicted: बिग बॉस ओटीटी का सीजन 3 (Bigg Boss OTT Season 3) दर्शकों को खास पसंद नहीं आ रहा है. हालांकि, इस बार शो में कुछ खिलाड़ी चर्चा में हैं. शो प्रीमियर हुए दो हफ़्ते हुए हैं. अब तक शो से दो खिलाड़ी बाहर भी जा चुके हैं. इस बार के शो में कंटेस्टेंट दर्शकों को रियलिटी शो से बांधे रखने में नाकाम रहे हैं. इसका एक बड़ा कारण यह है कि कई घरवाले शो में बिल्कुल भी योगदान नहीं दे रहे हैं. ऐसी ही एक कंटेस्टेंट थीं मुनीषा खटवानी (Munisha Khatwani) जो अब बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर हो चुकी हैं. मुनषा एक सेलिब्रिटी टैरो कार्ड रीडर थीं जिन्हें दर्शकों ने बिल्कुल सपोर्ट नहीं दिखाया है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें- बिग बॉस फेम रेनी ध्यानी अरेंज मैरिज से हुई परेशान, डिलीट की फोटो और लिया नौ महीने का ब्रेक

कैसा रहा मुनीषा खटवानी का सफर
मुनीषा खटवानी शो में बेहद शांत खिलाड़ी बनी हुई थीं. वह घर में ज्यादा एक्टिव सदस्य नहीं थीं. हालाँकि वह कभी-कभार टैरो सेशन लेती थीं, लेकिन वह इससे ज़्यादा कुछ शो को नहीं दे पाती थीं. दुख की बात है कि कंटेस्टेंट भी उन्हें ज़्यादा पसंद नहीं करते थे. सना मकबूल ने उन्हें जोड़-तोड़ करने वाला कहा, जबकि रणवीर शौरी ने मुनीषा पर घर में छोटे-मोटे झगड़ों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. 

शो से बाहर निकलते क्या बोलीं खटवानी
शो में मुनीषा खटवानी का सफर खत्म होने के बाद वह बिल्कुल मायूस नजर नहीं आईं. उन्होंने कहा कि वह कभी भी शो जीतना नहीं चाहती थीं, बल्कि अपनी छाप छोड़ना चाहती थीं. उन्होंने पहले चंद हफ्तों में शो से बाहर होने पर दुख भी जताया. 

Advertisment

कौन हैं मुनीषा खटवानी
मुनीषा खटवानी न केवल एक प्रसिद्ध टैरो रीडर हैं, बल्कि एक अभिनेत्री भी हैं. उन्होंने जस्ट मोहब्बत, वैदेही, अपने पराए और तंत्र जैसे शो में अभिनय किया है. हालांकि, उनकी पॉपुलैरिटी उतनी ज्यादा नहीं है. वह सेलिब्रिटीज की लव-लाइफ की भविष्यवाणी करने के लिए भी जानी जाती हैं.

ये भी पढ़ें- Uorfi Javed का बिगड़ा बैलेंस.... नशे में दिखीं धुत, बहन ने हाथ पकड़कर संभाला, Video वायरल

ये भी पढ़ें- BB OTT 3: दूसरी बीवी के लिए कमेंट सुन अरमान मलिक ने खोया आपा, विशाल पांडे को जड़ दिया जोरदार थप्पड़

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Bigg Boss Ott 3 Bollywood News bigg-boss Bigg Boss Ott बिग बॉस ओटीटी 3 Munisha Khatwani मुनीषा खटवानी
Advertisment
Advertisment