Advertisment

BB OTT 3: दूसरी बीवी के लिए कमेंट सुन अरमान मलिक ने खोया आपा, विशाल पांडे को जड़ दिया जोरदार थप्पड़

'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' में विशाल पांडे और अरमान मलिक लगातार एक दूसरे से भिड़ते नजर आते हैं. वहीं इस बार चीजें बिगड़ गई और अरमान ने विशाल को थप्पड़ मार दिया.

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
Armaan Malik Vishal Pandey

Armaan Malik, Vishal Pandey ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Arman Malik Slapped Vishal Pandey: 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' में फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है और भी ज्यादा मजेदार होते जा रहा है. शो से नीरज और पायल मलिक के बाद अब पौलमी दास का भी एलिमिनेशन हो गया है. वहीं शो में  अरमान मलिक (Arman Malik) और विशाल (Vishal Pandey) की खूब लड़ाइयां देखने को मिल रही हैं. वहीं इस बार शो में कुछ ऐसा हुआ जो आज तक नहीं हुआ है. अरमान ने शो में विशाल को थप्पड़ मार दिया. शो के वीकेंड के वार का जो वीडियो सामने आया है, उसमें अरमान को विशाल के ऊपर हाथ उठाते देखा जा सकता है. लेकिन क्या है इसकी वजह, चलिए जानते हैं....

अरमान ने इसलिए मारा था थप्पड़?

आखिर अरमान ने विशाल को थप्पड़ क्यों मारा, इसका हर कोई जवाब जानना चाहता है. तो आपको बता दें जियो सिनेमा कि ओर से जो प्रोमो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि अरमान मलिक की पहली बीवी पायल मलिक (Payal Malik) अनिल कपूर (Anil Kapoor)  के साथ स्टेज में है. इस दौरान पायल कहती हैं. 'मैंने एक क्लिप देखी है, विशाल ने ऑन कैमरा एक ऐसी बात बोली थी जो मेरे लिए काफी गलत थी.' इस पर  यूट्यूबर विशाल अपनी मां की कसम खाते हुए कहते हैं कि- 'मेरा मतलब गलत नहीं था.' दरअसल, विशाल ने लव कटारिया से कान में कहा था कि मुझे कृतिका भाभी सुंदर लगती हैं, जिसको लेकर वीकेंड का वार एपिसोड में खूब हंगामा हुआ.' इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि पायल का कहना है कि विशाल ने कहा कि- 'भाभी अच्छी लगती है'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

अरमान मलिक ने खोया अपना आपा

बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) के नए प्रोमो में विशाल पांडेखुद को बेगुनाह साबित करने की कोशिश करते हैं. तो वहीं अरमान मलिक बुरी तरह से भड़क जाते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं किअरमान मलिक विशाल से कहते हैं, 'विशाल क्या तेरी आदत अभी से ऐसी हुई या फिर पहले से ऐसी थी?' जिस पर विशाल कहते हैं, 'मैंने उस वे में नहीं बोला था.' फिर अरमान मलिक कहते हैं, 'तू तो बोलता ही नहीं है तू तो बहुत दूध का धुला है.' फिर अरमान लव कटारिया (Love Kataria) से कहते हैं कि 'आज ये मेरे घरवालों के लिए बोल रहा है कल तेरे घरवालों के लिए बोलेगा. इतने में ही अरमान विशाल को थप्पड़ जड़ देते हैं. फिर विशाल का गुस्सा चढ़ जाता है और घरवालें दोनों को संभालते हैं. वहीं विशाल कहते हैं- 'थप्पड़ कैसे मार सकते हैं.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

ये भी पढ़ें- BB OTT 3: अपनी पत्नी कृतिका मलिक को रोता छोड़ अरमान ने इस कंटेस्टेंट को किया सपोर्ट, पत्नी बोलीं- अब मैं उसे छोड़ दूंगी...

Source : News Nation Bureau

मनोरंजन खबरें Entertainment News in Hindi BB OTT 3 Arman Malik Slapped Vishal Pandey Bigg Boss Ott 3 Arman Malik latest entertainment news Vishal Pandey Bigg Boss OTT Season 3 Kritika Malik
Advertisment
Advertisment
Advertisment