बिग बॉस 13 में बतौर कंटेस्टेंट बन कर आईं शहनाज गिल की फैन फॉलोइंग अब आसमान छूने लगी है. उनका कोई डायलॉग हो, वीडियो हो या कोई तस्वीर, वो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो जाता है और लोग उनपर भरपूर प्यार लुटाते हैं. हाल ही में शहनाज ने इंस्टाग्राम पर अपने फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की. तस्वीरों में 'शोना' पीले रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं और बहुत प्यारी भी लग रही हैं.
शहनाज ने इस लुक को गुलाबी रंग के हील्स के साथ स्टाइल किया है. खुले हुए बालों, बालों, लिमिटेड एक्सेसरी और हल्के मेकअप में उनका लुक बहुत स्टनिंग लग रहा है.
यह भी पढ़ें- जो शेहनाज गिल करती हैं लाखों दिलों पर राज वो खुद हैं किसकी फैन?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहनाज बिग बॉस 14 के 'वीकेंड का वार' एपिसोड शूट करने पहुंची थीं, जहां उन्होंने ये तस्वीरें खिचवाईं. दरअसल, 27 दिसंबर को सलमान खान का 55वां जन्मदिन है जिसके लिए बिग बॉस के सेट पर भी खास तैयारियां चल रहीं हैं.
Source : Anjali Sharma