इस लुक में फैंस के मन को खूब भा रहीं हैं शहनाज गिल

शहनाज गिल के इस लुक को देख लोग कह रहे हैं- माशाल्लाह

शहनाज गिल के इस लुक को देख लोग कह रहे हैं- माशाल्लाह

author-image
Anjali Sharma
New Update
Shehnaaz Gill

शहनाज गिल( Photo Credit : Instagram-Shehnaaz Gill)

बिग बॉस 13 में बतौर कंटेस्टेंट बन कर आईं शहनाज गिल की फैन फॉलोइंग अब आसमान छूने लगी है. उनका कोई डायलॉग हो, वीडियो हो या कोई तस्वीर, वो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो जाता है और लोग उनपर भरपूर प्यार लुटाते हैं. हाल ही में शहनाज ने इंस्टाग्राम पर अपने फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की. तस्वीरों में 'शोना' पीले रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं और बहुत प्यारी भी लग रही हैं.

Advertisment

publive-image

शहनाज ने इस लुक को गुलाबी रंग के हील्स के साथ स्टाइल किया है. खुले हुए बालों, बालों, लिमिटेड एक्सेसरी और हल्के मेकअप में उनका लुक बहुत स्टनिंग लग रहा है.

publive-image

यह भी पढ़ें- जो शेहनाज गिल करती हैं लाखों दिलों पर राज वो खुद हैं किसकी फैन?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहनाज बिग बॉस 14 के 'वीकेंड का वार' एपिसोड शूट करने पहुंची थीं, जहां उन्होंने ये तस्वीरें खिचवाईं. दरअसल, 27 दिसंबर को सलमान खान का 55वां जन्मदिन है जिसके लिए बिग बॉस के सेट पर भी खास तैयारियां चल रहीं हैं. 

Source : Anjali Sharma

Entertainment News bigg-boss-14 bigg-boss Shehnaaz Gill
Advertisment