बिग बॉस 15 की हिट जोड़ी टूटी, यकीन कर पाना मुश्किल

BIGG BOSS 15 एक ऐसा शो है जिसमें आए एक ऐसा शो है जिसमें आए दिन कुछ ऐसा होता है जिसकी वजह से शो लगातार सुर्खियों की वजह बना रहता हैं. इस लेटेस्ट एपिसोड कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया है. इस वीकेंड के वार में लोगों को चौंकाने खबर मिली.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
BIGG BOSS 15

BIGG BOSS 15( Photo Credit : News Nation)

बिग बॉस 15 एक ऐसा शो है जिसमें आए दिन कुछ ऐसा होता है जिसकी वजह से शो लगातार सुर्खियों की वजह बना रहता हैं. इस लेटेस्ट एपिसोड कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया है.  इस वीकेंड के वार में लोगों को चौंकाने खबर मिली. दरअसल मायशा अय्यर (Miesha Iyyar)के खास ईशान सहगल (Ieshaan Sehgaal) शो से बाहर हो गए हैं. जो उनके फैंस के लिए चौंकाने वाला था. इस जोड़ी को जब लोग इतना प्यार दे रहे थे उस दौरान ऐसी खबर आना थोड़ा शॉकिंग था.  शो से शनिवार के एपिसोड में मायशा अय्यर एलिमिनेट हुईं थी. वहीं अब ईशान का बाहर होना उनके फैंस खल रहा है.

Advertisment

Ieshaan Sehgaal शो से हुए बाहर-

बिग बॉस 15 एक ऐसा शो है जिसमें आए दिन कुछ ऐसा होता है जिसकी वजह से शो लगातार सुर्खियों की वजह बना रहता हैं. इस लेटेस्ट एपिसोड कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया है.  इस वीकेंड के वार में लोगों को चौंकाने खबर मिली. दरअसल मायशा अय्यर (Miesha Iyyar)के खास ईशान सहगल (Ieshaan Sehgaal) शो से बाहर हो गए हैं. जो उनके फैंस के लिए चौंकाने वाला था. इस जोड़ी को जब लोग इतना प्यार दे रहे थे उस दौरान ऐसी खबर आना थोड़ा शॉकिंग था.  शो से शनिवार के एपिसोड में मायशा अय्यर एलिमिनेट हुईं थी. वहीं अब ईशान का बाहर होना उनके फैंस खल रहा है.

यह भी जानें -भोजपूरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपनाया छठ पूजा पर ये अवतार

इन सब खबर से हटकर बात करे तो जब  ईशान का एलिमिनेशन हुआ तो वो शो के सभी सदस्यों से मिले लेकिन जय भानुशाली से बिना मिले चले गए. इसका कारण भी शायद साफ था.  एक टास्क के दौरान दोनों में झड़प हुई थी. शायद इसी वजह से ईशान जय से बिना मिले चले गए. इस बार शो में रोज ऐसा कुछ देखने को मिला जो शॉकिंग था. वैसे अगर ईशान की बात करे तो उनकी जोड़ी मायशा के साथ लोगों को खूब पसंद आ रही थी. लोग उनके प्यार को देखना पसंद कर रहे थे. अब इनका शो से बाहर होना वाकई हैरान करने वाला था.

MieshaIyyar Ieshaan Sehgaal bigg boss 15 Salman Khan Ieshaan Sehgaal And Miesha Iyyar Shocking News
      
Advertisment