BB 14: दिगांगना सूर्यवंशी को बिग बॉस 14 में पसंद हैं ये कंटेस्टेंट

दिगांगना सूर्यवंशी (Digangana Suryavanshi) अब तेलुगु स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म सीटीमार में टोटमपुडी गोपीचंद और तमन्ना भाटिया के साथ नजर आएंगी

दिगांगना सूर्यवंशी (Digangana Suryavanshi) अब तेलुगु स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म सीटीमार में टोटमपुडी गोपीचंद और तमन्ना भाटिया के साथ नजर आएंगी

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
digangana

दिगांगना सूर्यवंशी( Photo Credit : फोटो- @diganganasuryavanshi Instagarm)

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 9 की प्रतिभागी दिगांगना सूर्यवंशी (Digangana Suryavanshi) का कहना है कि लोकप्रिय रियलिटी टेलीविजन शो के घर से बाहर निकलने के बाद इसे देखना मुश्किल हो सकता है. वह कहती हैं कि वह बिग बॉस के 14 वें सीजन को नियमितता से नहीं देख रही हैं लेकिन वह उन प्रतियोगियों को पसंद करती हैं, जो टेलीविजन इंडस्ट्री से हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: जब भाई की शादी में बिना पैसे के पहुंचीं कंगना रनौत, देखें ये मजेदार Video

दिगांगना सूर्यवंशी (Digangana Suryavanshi) ने कहा, 'मैं उस घर में रह चुकी हूं और ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि एक बार जब आप उस घर में रहने के बाद बाहर आते हैं तो उस शो को देखना बहुत मुश्किल हो जाता है. मैं अक्सर इसे शनिवार और रविवार को (शो होस्ट) सलमान (खान) सर के कारण देखती हूं क्योंकि मुझे उन्हें टेलीविजन पर देखने में मजा आता है. 'बिग बॉस' के बारे में एक दिलचस्प बात यह है कि आप इसे फॉलो करते हैं या नहीं इससे फर्क नहीं पड़ता लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी व्यापक चर्चा होती है, इसलिए आप हमेशा अपडेट रहते हैं.'

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने लोगों को दी चेतावनी, कहा- हिमाचल न आएं...

टीवी स्टार दिगांगना से जब इस सीजन के उनके पसंदीदा प्रतिभागी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'शो के मौजूदा सीजन में टेलीविजन इंडस्ट्री से बहुत सारे जाने-पहचाने चेहरे हैं. मैं शो को फॉलो नहीं कर रही हूं, लेकिन मैं सभी प्रतिभागी विशेषकर टेलीविजन इंडस्ट्री के प्रतिभागियों को पसंद करती हूं.'

अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में उन्होंने कहा, 'मैं एक हिंदी फिल्म और कुछ अन्य चीजें कर रही हूं. हम जल्द ही उनके बारे में औपचारिक घोषणा करेंगे.' दिगांगना सूर्यवंशी (Digangana Suryavanshi) अब तेलुगु स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म सीटीमार में टोटमपुडी गोपीचंद और तमन्ना भाटिया के साथ नजर आएंगी.

Source : IANS

bigg-boss-14 Digangana suryanvanshi
      
Advertisment