जब भाई की शादी में बिना पैसे के पहुंचीं कंगना रनौत, देखें ये मजेदार Video

अभी कंगना अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल हुई हैं. वहीं अब कंगना रनौत (Kangna Ranaut) के भाई अक्षय रनौत (Akshay Ranaut) की भी शादी है

अभी कंगना अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल हुई हैं. वहीं अब कंगना रनौत (Kangna Ranaut) के भाई अक्षय रनौत (Akshay Ranaut) की भी शादी है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
kangana

कंगना रनौत के भाई की शादी का वीडियो( Photo Credit : फोटो- @team_kangana_ranaut Instagram)

बॉलीवुड के क्वीन कंगना रनौत (Kangna Ranaut) बीते दिनों काफी ज्यादा कंट्रोवर्सीज की वजह से सुर्खियों में रहीं लेकिन अब कंगना अपने भाई की शादी की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हैं. कभी कंगना के भाई की शादी के हल्दी की रस्म का वीडियो वायरल होता है तो कभी फंक्शन की तस्वीरें. वही अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कंगना वर और वधु को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचीं तो पंडित ने उनसे कहा कि वह शगुन के तौर पर दुल्हन को पैसे भी दें. जिसके बाद कंगना का रिएक्शन देखने लायक आया.

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने लोगों को दी चेतावनी, कहा- हिमाचल न आएं...

Advertisment
View this post on Instagram

करण और अंजली को आशीर्वाद दें, आज हमारे घर बेटी आयी है मगर जब मैं अंजली के माता पिता के बारे में सोचती हूँ तो दिल भारी हो जाता है, आज उनका घर सूना होगा, उन्होंने अपने दिल का एक हिस्सा काट कर हमें दे दिया, आज उनकी बेटी का कमरा ख़ाली हो गया होगा, कन्यादान से बढ़कर कोई दान नहीं ❤️ - KR

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut) on

पंडित के कहने के बाद कंगना ने मंडयाली भाषा में मजेदार अंदाज में कहा, 'कोई पैसे देआ, पैसे ता मैं लेंदे नी हैं.' इसका मतलब कोई पैसे दो, पैसे तो मैं लाई नहीं हूं. कंगना रनौत (Kangna Ranaut) के इस अंदाज पर वहां खड़े सभी लोग हंसने लगते हैं. 

यह भी पढ़ें: KBC 12: फरहत नाज ने 50 लाख के इस सवाल पर किया क्विट, क्या आपको पता है सही जवाब

वहीं कंगना इस मौके पर इमोशनल भी हुईं. कंगना ने ट्वीट में लिखा, 'करण और अंजली को आशीर्वाद दें, आज हमारे घर बेटी आई है. मगर जब मैं अंजलि के माता-पिता के बारे में सोचती हूं तो दिल भारी हो जाता है. आज उनका घर सूना होगा, उन्होंने अपने दिल का एक हिस्सा काट कर हमें दे दिया, आज उनकी बेटी का कमरा ख़ाली हो गया होगा, कन्यादान से बढ़कर कोई दान नहीं.'

बता दें कि अभी कंगना अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल हुई हैं. वहीं अब कंगना रनौत (Kangna Ranaut) के भाई अक्षय रनौत (Akshay Ranaut) की भी शादी है. अक्षत की शादी डीगढ़ की रहने वाली एक एयर होस्टेस के साथ होने वाली है. कंगना के भाई की शादी 11 नवंबर को जयपुर (Jaipur) के एक पैलेस में होगी. 

Source : News Nation Bureau

Kangana ranaut video Kangana Ranaut
Advertisment