/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/22/shivani-kumari-85.jpg)
Shivani Kumari ( Photo Credit : Social Media)
Shivani Kumari Bigg Boss Ott 3: 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' की शुरुआत हो गई है. इस बार सलमान खान की जगह अनिल कपूर बिग बॉस को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. शो में इस बार स्टार्स के अलावा, यूट्यूबर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और पत्रकार सहित 16 कंटेस्टेंट पहुंचे हैं. जिनमें एक नाम शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) का भी है, जिनके बारे में हर कोई जानना चाहता है कि वह हैं कौन? शिवानी कुमारी उत्तर प्रदेश के ओरैया जिले के अरयारी गांव की रहने वाली हैं और गांव में रहकर वह सोशल मीडिया कंटेंट बनाती हैं. चलिए जानते हैं उनके बारे में....
शो में आते ही रोने लगीं शिवानी
शिवानी कुमारी अपने गांव की मिट्टी साथ लेकर बिग बॉस के घर में पहुंची और जैसे ही अनिल अनिल कपूर से मिलीं तो रोने लगीं. उन्होंने कहा कि उनका सपना पूरा हो गया. बिग बॉस के मंच पर उन्होंने अपने स्ट्रगल की कहानी भी सुनाई. शिवानी का कहना है कि लड़कियां किसी से कम नहीं होती हैं. उन्होंने बताया कि 'जब मेरा जन्म हुआ था तो घर में मातम छा गया था, क्योंकि मुझसे पहले भी घर में तीन बेटियां ही पैदा हुई थीं. लोगों को उम्मीद थी कि इस बार घर में लड़का आएगा. लेकिन लड़की पैदा हो गई. गांव में शोक मनाया जाने लगा. फिर मेरे जन्म के एक साल बाद पिता की मृत्यू हो गई.
मां ने मेरे पेट में चाकू घोंप दिया- शिवानी
शिवानी ने कहा कि 'मुझे कभी पिता का प्यार क्या होता है, ये समझ ही नहीं आया. पिता के जाने के बाद मां ने जैसे-तैसे करके हम तीन बहनों को पाला. मैंने मां के सामने पढ़ाई की इच्छा जाहिर की. तो उन्होंने मना कर दिया. मैंने लोगों के घरों में काम किया, पैसा कमाया और अपनी पढ़ाई पूरी की.' शिवानी ने आगे कहा 'मैंने वीडियोज बनाने शुरू किए. गांव वालों ने इसका विरोध किया और कहा ये नचनिया का काम करेगी. इसके कारण हमारे भी बच्चे बिगड़ जाएंगे. गांव वालों ने मुझे गंदी-गंदी गालियां दीं. मैं परेशान थी. गुस्से में आकर मां ने मेरे पेट में चाकू घोंप दिया और रेलवे स्टेशन पर जाकर रहने लगी. मां की वजह से मैंने एक महीना वीडियो नहीं बनाया. फिर हिम्मत दिखाई, दोबारा शुरुआत की. '
ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3 में रणवीर शौरी को नहीं पहचान पा रहे कंटेस्टेंट, एक्टर का छलका दर्द, कहा- 'काम होता तो मैं...'
Source : News Nation Bureau