Bigg Boss OTT 3: किसी ने सिखाई तमीज तो कोई खाने को लेकर भिड़े, पहले ही दिन बीबी हाउस बना जंग का मैदान

'बिग बॉस ओटीटी 3' के पहले दिन जहां कई कंटस्टेंट्स के बीच हंसी मजाक हुआ तो कई के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली. चलिए जानते हैं आखिर कौन-किससे भिड़ गए?

'बिग बॉस ओटीटी 3' के पहले दिन जहां कई कंटस्टेंट्स के बीच हंसी मजाक हुआ तो कई के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली. चलिए जानते हैं आखिर कौन-किससे भिड़ गए?

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
Bigg Boss OTT 3

Bigg Boss OTT 3 ( Photo Credit : Social Media)

Bigg Boss OTT 3: फेमस  रियलिटी शो  'बिग बॉस ओटीटी 3' का आगाज हो चुका है.  शुक्रवार, 21 जून को शो की शुरुआत हुई. शो में कुल 16  कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैं, जिसमें स्टार्स के अलावा, यूट्यूबर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और पत्रकार शामिल हैं. शो के पहले दिन जहां कई कंटस्टेंट्स के बीच हंसी मजाक देखने को मिला तो वहीं कुछ के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली. पहला झगड़ा एक्टर साई केतन (Sai Ketan Rao) और सना मकबूल (Sana Makbul) के बीच हुआ. चलिए जानते हैं आखिर क्यों दोनों भिड़ गए-

खाने को लेकर भिड़े सना और साई

Advertisment

टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल और एक्टर साई केतन राव के बीच खाने को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़ा तब शुरू होता है जब रणवीर शौरी (Ranveer Shorey) बैलेंस डाइट को लेकर चिंता जताते हुए चंद्रिका दीक्षित (Chandrika Dixit) और पायल मलिक (Payal Malik) से खाना बांटने में भेदभाव को लेकर सवाल करते हैं. वेजिटेरियन कंटेस्टेंट राशन की कमी की बात कहकर रणवीर को समझाते हैं. इस बीच सना और साई केतन के बीच बहस बढ़ जाती है. साई कहते हैं, 'नाश्ते में सिर्फ दो अंडे एक्सेप्टेबल नहीं हैं. हम भूखे रह जाएंगे. अपने फैसले और राय हम पर न थोपें.' इस पर सना ने साई के लिए खाना बनाने से मना कर देती हैं. फिर साई कहते हैं- 'मुझे तुम्हारा खाना या अंडे नहीं चाहिए. अपनी एक्टिंग बाहर के लिए बचाकर रखो और विक्टिम दिखाना बंद करो.'

रणवीर-लवकेश के बीच हुई तीखी बहस

वहीं दूसरी ओर ऐसा ही कुछ रणवीर शौरी (Ranveer Shorey) और लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria) के बीच भी देखने को मिला, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. रणवीर कहते है, 'पहले हमे ये तय करना है कि किसी रुल से बांटा जाए खाना'. इसी बीच लव कहते हैं, 'ऐसे बांटा जा रहा है, जो वेज है वो चिला खाएंगे'. इसी बीच लवअपना एक पैर रणवीर की बगल में रख देते हैं, जिसके बाद रणवीर गुस्सा हो जाते हैं और कहते हैं ''थोड़ा ठीक से खड़े रहो', जिस पर लव कहते हैं, 'भाई, मैंने बस पैर ही तो रखा है'. फिर रणवीर कहते है, 'तमीज होनी चाहिए तुमको. तू बैठ मैं तेरे को दिखाता हूं कैसे बात करते हैं'. इसके बाद लव बैठ जाते हैं और रणवीर उनके बगल में पैर रखकर बात करते हैं, जिसके बाद लव कहते हैं, 'कर लो, कोई दिक्कत नहीं है'.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3 में रणवीर शौरी को नहीं पहचान पा रहे कंटेस्टेंट, एक्टर का छलका दर्द, कहा- 'काम होता तो मैं...'

Source : News Nation Bureau

Entertainment news in hindi News Nation deepak-chaurasia Sai Ketan Rao मनोरंजन की खबर Ranveer Shorey Bigg Boss Ott 3 Sana Makbul बिग बॉस ओटीटी 3 Lovekesh Kataria Vishal Pandey
Advertisment