Advertisment

Armaan Malik Elvish yadav: एल्विश यादव पर अरमान मलिक का हमला, कह दिया बिना टैलेंट की फर्जी दुकान

अरमान मलिक इन दिनों 'बिग बॉस ओटीटी 2' शो में कंस्टेंट बने नजर आ रहे हैं. उन्होंने दूसरे सीजन के विनर एल्विश यादव पर हमला बोला है.

author-image
Kalpana Sheetal
New Update
Armaan Malik Elvish Yadav

Armaan Malik Elvish Yadav( Photo Credit : social media)

Advertisment

Armaan Malik Elvish Yadav: 'बिग बॉस ओटीटी 3' काफी विवादों में चल रहा है. इस शो के खिलाड़ी पायल मलिक, कृतिका मलिक और अरमान मलिक तीनों ही जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं. पायल मलिक सोशल मीडिया पर मिल रही ट्रोलिंग से तंग आ गई हैं. उन्होंने अरमान से तलाक की घोषणा कर दी है. दूसरी ओर बिग बॉस हाउस में अरमान मलिक बाकी खिलाड़ियों पर भारी पड़ रहे हैं. यूट्यूबर अरमान मलिक ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव पर हमला बोला है. उन्होंने एल्विश को बिना टैलेंट की दुकान कहा है. अरमान के इस बयान से एल्विश यादव के फैंस नाराज हो गए हैं. 

ये भी पढ़ें- BB OTT 3: अरमान मलिक से तलाक लेंगी पहली पत्नी Payal Malik? बोलीं- 'अब मैं बर्दाश्त नहीं...'

एल्विश के पास नहीं है कोई टैलेंट
अरमान मलिक ने घर के सदस्य साई केतन राव से बातचीत में एल्विश के गानों और व्लॉग्स को नाकाबिल बताया.उन्होने कहा कि एल्विश के पास कोई टैलेंट ही नहीं है. 'बिग बॉस ओटीटी 3' को अब तक 29 दिन हो चुके हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में अरमान ने एल्विश का मज़ाक उड़ाते हुए कहा, "लवकेश (एलविश यादव) का सपोर्ट करने वाला व्यक्ति कुछ भी नहीं है. वह अभिनय, गाना या व्लॉग बनाना नहीं जानता, वह केवल किस्मत के कारण प्रसिद्ध है. कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनमें टैलेंट होता है और कुछ ऐसे भी होते हैं जो अपनी किस्मत के कारण फेमस होते हैं."

सिर्फ नीचा दिखाना पसंद करते हैं एल्विश
उन्होंने आगे कहा, "उन्होंने अतीत में मुझे परेशान किया है और दूसरों को नीचा दिखाना पसंद करते हैं, ताकि वह अपने बारे में अच्छा महसूस कर सकें. एल्विश सिर्फ रोस्ट करना और दूसरों को नीचा दिखाना जानता है."

एल्विश यादव और लवकेश कटारिया दोनों गहरे दोस्त हैं. फैंस अक्सर उन्हें एक-दूसरे के व्लॉग में साथ-साथ घूमते हुए देखते हैं. एल्विश लवकेश की बिग बॉस जर्नी को खुलकर सपोर्ट करते हैं. उन्होंने अपने चैनल पर उनका प्रमोशन भी किया था. 

बिग बॉस ओटीटी 3, JioCinema पर लाइव स्ट्रीम हो रहा है. इसमें विशाल पांडे, सना सुल्तान, सना मकबुल, नेजी, कृतिका मलिक, साई केतन राव, दीपक चौरसिया, मनीषा कुमारी और रणवीर शौरी भी हैं.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:

https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

Elvish Yadav बॉलीवुड न्यूज एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी Armaan Malik अरमान मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment