Advertisment

BB OTT 3: अरमान मलिक से तलाक लेंगी पहली पत्नी Payal Malik? बोलीं- 'अब मैं बर्दाश्त नहीं...'

ट्यूबर अरमान मलिक अपनी दूसरी पत्नी कृतिका के साथ बिगा बॉस ओटीटी 3 के घर में हैं. वहीं पहली पत्नी पायल को बाहर जमकर ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है.जिसके बाद पायल ने अपने अरमान को तलाक देने की बात की है.

Advertisment
author-image
Sezal Thakur
New Update
Payal Malik

Payal Malik ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Payal Malik on Divorce Armaan Malik: यूट्यूबर और व्लॉगर अरमान मलिक (Armaan Malik) अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका (Kritika Malik) के साथ बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) के घर में पहुंचे थे. पहली पत्नी पायल दूसरे हफ्ते घर से बाहर हो गई थी. वहीं  अरमान और कृतिका अभी भी शो में हैं. लेकिन पायल मलिक (Payal Malik) को बाहर जमकर ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है. जिसके बाद पायल ने अपने  नए व्लॉग में अरमान मलिक को तलाक देने की बात कर दी है और कहा है कि वह इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती हैं.

Advertisment

अरमान को तलाक देंगी पायल?

पायल मलिक ने हाल ही में अपना नया व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा- 'मैं इस ड्रामा और नफरत से तंग आ चुकी हूं. जब तक यह मेरे बारे में था, ठीक था लेकिन अब ये नफरते मेरे बच्चों तक पहुंचने लगी है. यह बेहद चौंकाने वाला और घिनौना है. मैंने इसी वजह से अरमान से अलग होने का फैसला लिया है. वह कृतिका के साथ रह सकते हैं और बच्चों की देखभाल मैं कर लूंगीं.' पायल ने आगे कहा- 'मुझे पता है गोलू (कृतिका) जैद के बिना नहीं रह पाएगी इसलिए शायद उसे रख सकती है और मैं अपने तीनों बच्चों के साथ चली जाउंगीं. यह नफरत अब मैं बर्दाश्त नहीं कर सकती.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Payal Malik Fanpage 🧿 (@payalmaliik18)

Advertisment

मेरा फैसला कंफर्म है- पायल

पायल ने आगे कहा- 'या तो हम तीनों अलग हो जाएं, या दो अलग हो जाएं या एक अलग हो जाए. यही हो सकता है. या फिर हम लोग यहां से शिफ्ट हो जाएंगे. क्योंकि लोगों ने इतनी बातें बना दी हैं. सबको हमारा एड्स पता है, हम कहां रहते हैं कहां नहीं रहते. वो दोनों घर के अंदर हैं, उनको पता नहीं बाहर चल क्या रहा है. मुझे तो पता चल रहा है, इतनी नफरत, ट्रोलिंग, गालियां पर्सनल लाइफ में नहीं पड़ीं. मेरा फैसला कंफर्म है.' वहीं पायल की इस वीडियो को देख लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं. एक ने कहा-  'ये सब पायल मलिक लाइमलाइट में रहने के लिए कर रही हैं.' एक अन्य ने कहा-'पायल चाहती हैं कि शो में उनकी वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में वापसी हो जाए.'

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:

Advertisment

https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

Bigg Boss Ott 3 Bigg Boss OTT Season 3 हिंदी में मनोरंजन की खबरें Armaan Malik Entertainment News News in Hindi अरमान मलिक Kritika Malik कृतिका मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 Payal Malik Payal Malik on Divorce Armaan Malik पायल मलिक
Advertisment
Advertisment